लॉगिन

फोक्सवैगन टिगुआन एसयूवी हुई महंगी, कीमत अब Rs. 35.17 लाख से शुरू

फ्लैगशिप मिड साइज एसयूवी की कीमतें ₹47,000 तक बढ़ गई हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 18, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी मिड साइज एसयूवी टिगुआन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. प्रमुख मिड साइज़ एसयूवी, जिसकी कीमत पहले ₹34.70 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी वह अब ₹35.17 लाख की कीमत पर उपबलब्ध है. इस लिहाज़ से एसयूवी की कीमतों में पूरे ₹47,000 की बढ़ोतरी हो गई है.

    मॉडलपुरानी कीमतनई कीमतफर्क
    टिगुआन एलिगेंस 2.0 TSI डीएसजी₹34.70 लाख₹35.17 लाख₹47,000

    हालांकि, फोक्सवैगन ने आधिकारिक तौर पर कीमत बढ़ाने की घोषणा नहीं की है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से संकेत मिले हैं कि यह बदलाव हाल ही में जीएसटी परिषद द्वारा पेश किए गए स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) और मल्टी परपज़ वाहनों (एमपीवी) पर सेस में 22 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुआ है. वर्तमान में इन सेग्मेंट में से कुछ कारों पर 28 प्रतिशत जीएसटी के अलावा 22 प्रतिशत अतिरिक्त सेस लगता है.

    2023 Volkswagen Tiguan

    टिगुआन केवल एक फुली लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसे एलिगेंस के नाम से जाना जाता है. फोक्सवैगन द्वारा MY2023 के लिए टिगुआन एसयूवी में बदलाव करने के बाद, मॉडल के बाहरी स्वरूप में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किए गए. हालाँकि, एसयूवी के अंदर बदलाव मिलते हैं. 2023 टिगुआन को डुअल-टोन ग्रे कैबिन के साथ बदला गया था.

     

    यह भी पढ़े: फोक्सवैगन इंडिया ने वाहनों के लिए मानसून अभियान शुरू किया, मिलेंगी मुफ्त सेवांए

     

    इसके अलावा, एसयूवी में दो नए फीचर जोड़े गए हैं, जिसमें एक वायरलेस फोन चार्जर और एक पार्किंग असिस्ट शामिल है. पार्किंग असिस्ट को एक बटन के दबाकर सक्रिय किया जा सकता है और एसयूवी को तंग पार्किंग स्थानों में ले जाने का काम संभालता है, जिसमें ड्राइवर पूरी तरह से एक्सीलेटर और ब्रेक को नियंत्रित करता है.

     2023 Volkswagen Tiguan

    इंजन की बात करें तो एसयूवी में अभी भी वही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पहले की तरह ही 188 बीएचपी की ताकत और 320 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. महत्वपूर्ण बात यह है कि 2023 टिगुआन उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए नए RDE नियमों के अनुरूप भी है. ताकत को 7-स्पीड डीएसजी ऑटमेटिक गियरबॉक्स के माध्यम से सभी चार पहियों पर भेजा जाता है, जो एक मानक फीचर के रूप में आता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 18, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें