लॉगिन

फोक्सवैगन ने वर्टुस 1.5 TSI जीटी मैनुअल के साथ टाइगुन जीटी के नए वैरिएंट पेश किये

फोक्सवैगन ने अपने 2023 वार्षिक ब्रांड सम्मेलन में वर्टुस सेडान और टाइगुन एसयूवी के कुल छह मॉडलों का खुलासा किया.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 18, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पूरे भारत में ड्राइविंग के प्रति उत्साही लोगों की मांग का जवाब देते हुए फोक्सवैगन ने अपनी मिडसाइज सेडान, वर्टुस के मैनुअल गियरबॉक्स से लैस वैरिएंट को पेश किया है. कोच्चि में अपने 2023 वार्षिक ब्रांड कांफ्रेंस में फोक्सवैगन ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस वर्टुस 1.5 जीटी टीएसआई से पर्दा उठाया, सेडान के 6 मॉडल में से एक और टाइगुन एसयूवी को सम्मेलन में पेश किया गया. प्रदर्शित किए गए सभी छह मॉडलों को वीडब्ल्यू के नए 'जीटी एज' संग्रह के तहत वर्गीकृत किया गया है, जो जीटी मॉडल लाइन का एक प्रीमियम विस्तार है और मैनुअल-सुसज्जित वर्टुस 1.5 टीएसआई एक तरफ टाइगुन परिवार में दो वैरिएंट भी जोड़े गए हैं. नए वेरिएंट को धीरे-धीरे जून 2023 से पेश किया जाएगा.

    volkswagen taigun gt plus manual carbon steel matte carandbike

    फोक्सवैगन ने पूरी तरह से लोडेड जीटी प्लस एमटी वैरिएंट को टाइगुन रेंज में जोड़ा है, जिसे यहां कार्बन स्टील मैट पेंट में देखा गया है

     

    अब तक टाइगुन 1.5 टीएसआई जीटी केवल जीटी मैनुअल और सबसे महंगे जीटी प्लस डीएसजी (ऑटोमेटिक) ट्रिम्स में उपलब्ध था. अब वीडब्ल्यू ने जीटी प्लस मैनुअल को लाइन-अप में जोड़ दिया है, जिसका मतलब होगा कि मैनुअल टाइगुन जीटी टीएसआई खरीदने के इच्छुक लोगों को सबसे महंगे जीटी प्लस एमटी के लॉन्च के साथ किसी भी फीचर से नहीं चूकना पड़ेगा. टाइगुन जीटी लाइन-अप में जीटी डीएसजी भी शामिल है, जो कम कीमत के बदले जीटी प्लस (₹19.06 लाख की कीमत) की कुछ विशेषताओं के साथ आएगा.

    volkswagen taigun gt plus deep pearl black carandbike

    टाइगुन और वर्टुस पर 'डीप पर्ल ब्लैक' कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा

     

    इसके अतिरिक्त फोक्सवैगन जीटी एज मॉडल के लिए दो नए रंग विकल्प जोड़ेगा - वर्टुस और टाइगुन जीटी प्लस के लिए एक आकर्षक 'डीप पर्ल ब्लैक' है, और टाइगुन जीटी प्लस के लिए विशेष रूप से 'कार्बन स्टील मैट' है. ये वैरिएंट अपने मानक वैरिएंट पर ₹20,000 से ₹30,000 के बीच महंगे रहेंगे.

    volkswagen taigun gt dsg sport concept carandbike

    टाइगुन 'स्पोर्ट' कॉन्सेप्ट में डीकैल हैं, जो नए जीटी डीएसजी वैरिएंट पर आधारित है

     

    फोक्सवैगन टाइगुन पर आधारित दो 'सीमित-एडिशन' कॉन्सेप्ट को भी दर्शाता है. इनमें से पहला स्पोर्ट है, जो टाइगुन जीटी डीएसजी पर आधारित है और टेलगेट पर डेकल्स, विभिन्न सीट कवर और 'टीएसआई पावर' बैज की सुविधा है. दूसरी टाइगुन ट्रेल है, जिसमें ब्लैक-आउट एक्सटीरियर एलिमेंट्स (इसमें इसके पहिए और बाहरी रियर व्यू मिरर केसिंग शामिल हैं), रूफ रेल्स पर लगे बार और नए सीट कवर हैं. फोक्सवैगन का कहना है कि इन्हें केवल ग्राहकों की रुचि को मापने के लिए प्रदर्शित किया गया है और इस समय निर्माण के लिए हरी झंडी नहीं दी गई है.

    volkswagen taigun trail edition carandbike

    टाइगुन 'ट्रेल' में ब्लैक-आउट बाहरी एलिमेंट्स हैं, निर्माण के लिए न तो स्पोर्ट और न ही ट्रेल को हरी झंडी मिली है

     

    इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या फोक्सवैगन भारत के लिए अपने लाइन-अप में इन्हें जोड़ना चाहता है, जिसमें इस साल तीन मुख्य मॉडल शामिल हैं. उत्सुकता से सम्मेलन की पूर्व संध्या पर ID.4 GTX बैटरी-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर प्रदर्शित होने के बावजूद, इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की कंपनी की योजनाओं का कोई उल्लेख नहीं था. हालांकि, फोक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि कार निर्माता 2023 के अंत तक 130 शहरों में अपने बिक्री नेटवर्क को 182 टचप्वाइंट और इसके बिक्री आउटलेट को 140 टचप्वाइंट तक विस्तारित करेगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 18, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें