लॉगिन

2021 डुकाटी एक्सडिआवल के लॉन्च की तारीख आई सामने, जानें बाइक के बारे में

डुकाटी इंडिया द्वारा लॉन्च किया जाने वाला एक्सडिआवल ब्लैकस्टार टॉप मॉडल है जिसे स्पोर्ट्स कार से प्रेरित ग्रे और मैट ब्लैक कलर स्कीम दी जाएगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    डुकाटी इंडिया 2021 एक्सडिआवल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कंपनी 12 अगस्त 2021 को भारत में नई बाइक लॉन्च करेगी. नई डुकाटी एक्सडिआवल संभवतः दो वेरिएंट्स - डार्क और ब्लैकस्टार में पेश की जाएगी. एक्सडिआवल डार्क बाइक का बेस वेरिएंट है जो दिखने में थोड़ा अलग है और मैट ब्लैक फिनिश में आता है, वहीं इसके साथ क्रोम का काम भी नहीं दिया गया है. बाइक के व्हील्स से लेकर फ्रेम और फोर्क्स तक पुर्ज़े को काला रंग दिया गया है. इस मॉडल से एक्सडिआवल वेरिएंट वाले मशीन्ड कास्ट व्हील्स और मल्टिमीडिया सिस्टम भी नदारद हैं, जो एस मॉडल वाले एम50 ब्रेक्स के मुकाबले इस बाइक को ब्रेम्बो एम4.32 कैलिपर्स दिए गए हैं. 247 किग्रा भार के साथ एक्सडिआवल एस के मुकाबले यह मॉडल 2 किग्रा हल्का है.

    bh1sc45o247 किग्रा भार के साथ एक्सडिआवल S के मुकाबले यह मॉडल 2 किग्रा हल्का है

    डुकाटी इंडिया द्वारा लॉन्च किया जाने वाला एक्सडिआवल ब्लैकस्टार टॉप मॉडल है जिसे स्पोर्ट्स कार से प्रेरित ग्रे और मैट ब्लैक कलर स्कीम के साथ लाल हाईलाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक को लाल सिलेंडर हैड कवर्स दिए गए हैं. ब्लैकस्टार को स्वेड सीट फैब्रिक, फोर्ज्ड और मशीन्ड अलॉय व्हील्स और ब्रेम्बो M50 कैलिपर्स दिए गए हैं. 2021 डुकाटी एक्सडिआवल को बॉश इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट, बॉश ब्रेम्बो ABS 9.1 MP कॉर्नरिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, LED लाइटिंग और 3.5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है. ब्लैकस्टार और एस वेरिएंट को फोर्क्स पर हीरे जैसा दिखने वाला काम किया गया है और ब्लूटूथ से चलने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी बाइक को मिला है.

    ये भी पढ़ें : बेनेली 502C क्रूज़र मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 4.98 लाख

    r972vmjoबाइक को टेस्टास्ट्रेटा डीवीटी 1,262 सीसी एल-ट्विन इंजन दिया है

    2021 मॉडल के लिए डुकाटी ने बाइक को टेस्टास्ट्रेटा डीवीटी 1,262 सीसी एल-ट्विन इंजन दिया है जो अब यूरो 5 मानकों पर खरा उतरता है और पहले से ज़्यादा दमदार हो गया है. यह इंजन 9500 आरपीएम पर 158 बीएचपी ताकत और 5000 आरपीएम पर 130 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 8 बीएचपी और 2 एनएम अधिक है. नई एक्सडिआवल के साथ डुकाटी डिआवल 1260 से ली गई नई एग्ज़्हॉस्ट डिज़ाइन दी गई है, इसके अलावा नई इंजन मैपिंग से इसकी ताकत बढ़ी है और इंजन नए ईंधन नियमों के उपयुक्त हो गया है. नई बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ रॉकेट 3 आर और रॉकेट 3 जीटी से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    डुकाटी एक्सडेवियल पर अधिक शोध

    लोकप्रिय डुकाटी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें