लॉगिन

2023 कावासाकी Versys 1000 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 12.19 लाख

वर्सेस 1000 की कीमत ₹12.19 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 13, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स


    कावासाकी ने अपने वर्सेज 1000 एडवेंचर टूरर का बदला हुआ मॉडल लॉन्च कर दिया है. मोटरसाइकिल अपने पिछले मॉडल के समान डिजाइन पेश करती है और केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है. यह मोटरसाइकिल केवल मैटेलिक स्पार्क ब्लैक के साथ मैटेलिक मैट ग्राफीनस्टील ग्रे के डुअल-टोन कलर स्कीम में आती है और इसकी कीमत ₹12.19 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.

     

    Kawasaki Versys 1000 Launched Priced at Rs 12 19 Lakh

    मोटरसाइकिल अपने पिछले मॉडल के समान डिजाइन पेश करती है और केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है

     

    वर्सेस 1000 अब आगे की ओर ट्विन एलईडी हेडलैंप के साथ एडजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ आती है जिसे राइडर की पसंद के अनुसार बदला जा सकता है. इसमें एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जिसमें पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी स्क्रीन के लिए एनालॉग टैकोमीटर मेट होता है. मोटरसाइकिल में रेडियल-माउंट फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसी कुछ अन्य फीचर्स भी दिये गए हैं. मोटरसाइकिल में बॉश आईएमयू यूनिट के साथ कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन भी है जो इसे आसान बनाता है.

     

    Kawasaki Versys 1000 Launched Priced at Rs 12 19 Lakh 2

    मोटरसाइकिल में रेडियल-माउंट फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसी कुछ अन्य फीचर्स भी दिये गए हैं

     

    Versys लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर 1043 सीसी इंजन के साथ आती है, जो 9,000 आरपीएम पर 118.2 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 102 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच मैकेनिज्म के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वॉल्व हैं जो इंजन में हवा-ईंधन मिश्रण की सही मात्रा में प्रवेश करके एक अच्छा थ्रॉटल बनाने में मदद करते हैं. इस बाइक में अपने पिछले मॉडल के समान सस्पेंशन सेटअप मिलता है, जिसमें 43 मिमी ऊपर-नीचे फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक शामिल है. मोटरसाइकिल में 17-इंच रिम्स भी हैं जो 120/70-सेक्शन फ्रंट और 180/55-सेक्शन रियर टायर्स के साथ आते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें