लॉगिन

2023 वर्ल्ड कार अवार्ड्स के अंतिम दावेदारों की घोषणा हुई

वर्ल्ड कार ज्यूरी ने अगले महीने घोषित किए जाने वाले विजेताओं के साथ वर्ल्ड कार अवार्ड्स के प्रत्येक कैटेगरी में अंतिम तीन दावेदारों की घोषणा की है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 9, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2023 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर पुरस्कार अब प्रत्येक कैटेगरी में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट के साथ अंतिम चरण में प्रवेश कर चुके हैं. प्रत्येक कैटेगरी के विजेताओं की घोषणा अगले महीने 5 अप्रैल को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में की जाएगी.

     

    Hyundai ioniq 6 2023 01 11 T06 04 28 885 Z

    आइयोनिक 6 कई कैटेगरी में अंतिम तीन में जगह बनाती है

     

    वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर कैटेगरी के साथ शुरुआत करते हुए, पिछले महीने घोषित 10 सेमीफाइनलिस्ट की सूची को घटाकर सिर्फ तीन कर दिया गया है. बीएमडब्ल्यू नई-पीढ़ी की X1 और iX1 के साथ प्रतिस्पर्धा में बनी हुई है, जबकि ह्यून्दे मोटर ग्रुप सेग्मेंट में अन्य दो मॉडल पेश करती है. ह्यून्दे की अपनी आइयोनिक 6 एक मजबूत दावेदार बनी हुई है जबकि कंपनी की सब ब्रांड किआ भी नीरो के साथ दौड़ में है. तीनों कारों को 10 कारों की सूची से चुना गया था जिसमें नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, निसान जेड और होंडा एचआर-वी शामिल थीं.

     

    BMW i7 2023 01 06 T16 37 08 142 Z

    बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और आई7 वर्ल्ड लग्जरी कार अवॉर्ड की दौड़ में हैं

     

    विश्व इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट में, यहां आइयोनिक 6 भी नई बीएमडब्ल्यू i7 और ल्यूसिड एयर के साथ अंतिम स्थान पर है. बीएमडब्ल्यू i7 (मानक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी शामिल है) और ल्यूसिड एयर भी ह्यून्दे के ग्रुप लक्ज़री कार ब्रांड जेनेसिस के साथ विश्व लक्ज़री कार सेग्मेंट के अंतिम तीन में अपनी प्रमुख G90 सेडान के साथ अंतिम सूची में जगह बना रही है. तीनों मॉडल अंतिम तीन में जगह बनाने के लिए नई रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम थे.

     

    वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार सेग्मेंट में किआ ईवी6 जीटी, निसान जेड और टोयोटा जीआर कोरोला बीएमडब्ल्यू एम4 सीएसएल और पोर्श 911 जीटी3 आरएस के साथ अब अंतिम मुकाबले में नहीं हैं.

     

    वर्ल्ड अर्बन कार कैटेगरी पिछले दौर से अपरिवर्तित बनी हुई है, भारत निर्मित सिट्रॉएन C3 अभी भी दावेदारी में है. इस कैटेगरी में केवल तीन मॉडल थे जो ऑटोमेटिक रूप से कारों को सेगमेंट में फाइनलिस्ट बना रहे थे.

     

    2022 Range Rover 6 2022 10 04 T12 02 42 272 Z

    नई रेंज रोवर ने वर्ल्ड कार डिजाइन कैटेगरी में जगह बनाई है

     

    वर्ल्ड कार जूरी ने वर्ल्ड कार डिजाइन अवार्ड के लिए शीर्ष तीन फाइनलिस्टों की भी घोषणा की, जबकि दावेदारों में सभी मॉडल पिछले दौर में पुरस्कार के लिए दावेदारी में थे, केवल ह्यून्दे आइयोनिक 6, रेंज रोवर और ल्यूसिड एयर ही फाइनल में पहुंचीं.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 9, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें