लॉगिन

2025 टीवीएस रोनिन भारत में रु.1.35 लाख में हुई लॉन्च

मोटरसाइकिल के बदले हुए वैरिएंट में नए रंगों की एकसीरीज़ मिलती है और मिड-्स्पेक वैरिएंट में डुअल चैनल एबीएस भी उपलब्ध है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 18, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 2025 टीवीएस रोनिन को दो नई रंग योजनाएं मिलती हैं - ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर
  • डुअल-चैनल एबीएस अब मिड-स्पेक डीएस वैरिएंट के साथ पेश किया गया है
  • अन्य सभी मैकेनिकल चीज़ें अपरिवर्तित रहती हैं

मोटोसोल 2024 में होने के दो महीने से अधिक समय बाद, टीवीएस ने 2025 रोनिन को भारत में रु.1.35 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. मोटरसाइकिल का बदले हुए वैरिएंट में नए रंगों की एक सीरीज़ मिलती है और मिड-स्पेक वैरिएंट पर डुअल चैनल एबीएस भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत अब रु.1.59 लाख (एक्स-शोरूम) है.

 

यह भी पढ़ें: गौरव गुप्ता ने एमजी को कहा अलविदा, टीवीएस मोटर कंपनी में हुए शामिल

 

टीवीएस रोनिन डिजाइन की बात करें तो अपरिवर्तित है, हालांकि अब इसे दो नई रंग योजनाओं- ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर में पेश किया गया है, जिन्होंने पहले से उपलब्ध डेल्टा ब्लू और स्टारगेज़ ब्लैक रंगों की जगह ले ली है. मोटरसाइकिल की फीचर सूची भी वही है और इसमें अभी भी पहले की तरह गोल एलसीडी डिस्प्ले है. मोटरसाइकिल में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि मिड-स्पेक टीवीएस रोनिन डीएस डुअल-चैनल एबीएस के साथ आएगी. अब तक, रोनिन का एकमात्र वेरिएंट जो डुअल-चैनल एबीएस के साथ उपलब्ध था, वह सबसे महंगा रोनिन टीडी था, अन्य दो वैरिएंट सिंगल-चैनल एबीएस से लैस थे. इसके साथ, रोनिन के डीएस और टीडी वेरिएंट के बीच एकमात्र अंतर बाद में एडजेस्टेबल लीवर और कनेक्टेड फीचर्स की उपस्थिति होगी.

 

यह भी पढ़ें: टीवीएस X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी भारत में हुई शुरू

 

मैकेनिकल तौर पर बात करें तो मोटरसाइकिल पहले जैसी ही है. इसमें 225.9cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 7,750 आरपीएम पर 20.12 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 3,750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. यह इंजन स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें