लॉगिन

अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज GLS एसयूवी

अर्जुन बिजलानी ने मर्सिडीज-बेंज GLS 400d 4मैटिक खरीदी है, जिसकी कीमत ₹1.29 करोड़ है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अर्जुन बिजलानी, एक भारतीय अभिनेता हैं,  जिन्हें खासतौर पर रियलिटी शो और हिन्दी टेलीविजन में देखा जाता है. अर्जुन ने हाल ही में अपने गैराज में एक बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज GLS जोड़ी है. GLS 400d 4MATIC एक लग्जरी एसयूवी है, जिसकी कीमत ₹1.29 करोड़ है. अभिनेता ने मुंबई में मर्सिडीज-बेंज शोरूम में अपने और परिवार के लिए  शानदार नई कार की डिलेवरी लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. यह शानदार एसयूवी सेलिब्रिटीज़ के बीच पसंदीदा कार है और इसके मालिक बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं. अर्जुन ने कार को ओब्सीडियन ब्लैक शेड में रखने का विकल्प चुना.

    GLS 400d 4मैटिक एक 7-सीटर एसयूवी है जो 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स टर्बो-डीज़ल इंजन के साथ आती है, जो लगभग 327 बीएचपी की ताकत और 700 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. इंजन को 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसका वजन 2.5 टन वजन होने के बावजूद, यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.3 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 238 किमी प्रति घंटे की है. कार कई फीचर्स के साथ आती है, जैसे नए एमबीयूएक्स यूजर इंटरफेस के साथ 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि.

     

    यह भी पढ़ें: हुमा कुरैशी ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज GLS एसयूवी, कीमत ₹ 1.19 करोड़

    Arjun bijlani GLS 1

    अर्जुन बिजलानी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं और अभिनेता ने लेफ्ट राइट लेफ्ट और नागिन जैसे शो में अभिनय किया है. वह  टेलिविजन पर आने वाले 'खतरों के खिलाड़ी 11' के विजेता भी बने थे.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें