लॉगिन

अभिनेत्री नीतू कपूर ने खरीदी मर्सिडीज मायबाक जीएलएस 600 लग्ज़री एसयूवी

मायबाक जीएलएस 600 लग्ज़री एसयूवी की कीमत रु 2.92 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज मायबाक जीएलएस कई मशहूर हस्तियों के लिए सबसे पसंदीदा कार रही है और हमने लॉन्च के बाद से इस शानदार एसयूवी को कई सितारों के घरों में देखा है. एसयूवी की डिलीवरी लेने वाली सबसे नई हस्ती अभिनेत्री नीतू कपूर हैं. उसने हाल ही में अपने निवास पर इस लक्जरी एसयूवी की डिलीवरी ली.

    Neetu Kapoor Mercedes Maybach GLS 1
    Mercedes-Maybach GLS 600 का लुक बड़ा और स्पोर्टी है. कार 4 सीटर और 5 सीटर विकल्प में आती है. 5-सीटों वाली कार में दो बाहरी रियर सीटों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से रिक्लाइनिंग सीटों में बदला जा सकता है. वहीं 4-सीटों वाला मॉडल में पिछली रो पर एक सेंटर कंसोल के साथ टेबल और रेफ्रिजरेटर भी मिलते हैं.
    मायबाक जीएलएस 600 में 4.0 लीटर वी8 बाई-टर्बो इंजन लगा है जो 542 बीएचपी और 730 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. 9G-TRONIC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से चारों पहियों को ताकत भेजी जाती है. कार 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ने में सक्षम है.
    यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने खरीदी नई मर्सिडीज बेंज GLE

     

    नीतू कपूर की पिछली कार मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलएस थी. उनके बेटे रणबीर कपूर और बहू आलिया भट्ट के पास भी कई महंगी कारों की रेंज है. इसमें ऑडी से लेकर बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर तक सब कुछ शामिल हैं. साथ ही अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और कृति सैनन जैसे अभिनेता भी मायबाक जीएलएस के मालिक हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 10, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें