लॉगिन

ऑल-इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू आईएक्स दिसंबर 2021 में आएगी भारत

बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी बाज़ार में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, ऑडी ई-ट्रॉन और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से मुकाबला करेगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 27, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू इंडिया आखिरकार अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन भारत लाने के लिए तैयार है और यह बीएमडब्ल्यू आईएक्स होगा. इलेक्ट्रिक एसयूवी दिसंबर 2021 में भारत में अपनी शुरुआत करेगी जबकि बाजार में इसको 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, ऑडी ई-टारॉन और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से मुकाबला करेगी. कार पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में भारत आएगी.
    2021 बीएमडब्ल्यू आईएक्स ब्रांड के नए आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो वजन कम रखते हुए अच्छी पर्फोर्मेंस देता है.

    egkn9e8c

    iX कंपनी की ओर से नई हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील पाने वाली पहली कार है

    इलेक्ट्रिक एसयूवी नए बीएमडब्ल्यू मॉडलों की सिग्नेचर डिजाइन भाषा के साथ आती है जिसमें किडनी ग्रिल शामिल है. साथ ही इसमें राडार, कैमरा और सेंसर सहित ड्राइवर असिसटेंस सिस्टम दिए गए हैं. iX कंपनी की ओर से नई हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील पाने वाली पहली कार है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कैबिन में जाना आसान करती है और ड्राइवर को स्क्रीन का बेहतर नज़ारा देती है.

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ब्लैक शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 43.50 लाख

    ma6nknko

    यूरोप के WLTP परीक्षण चक्र के अनुसार कार 300 मील या 483 किमी की रेंज पेश करती है. 

    बिल्कुल-नई BMW iX में ब्रांड की पांचवीं पीढ़ी का ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी है जो 375 kW या 503 bhp बनाने के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग करता है. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है. 200 kW फास्ट चार्जर का उपयोग करके कार को 40 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. यूरोप के WLTP परीक्षण चक्र के अनुसार कार 300 मील या 483 किमी की रेंज पेश करती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 26, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें