लॉगिन

बिल्कुल नई टोयोटा कैमरी सेडान पर से पर्दा उठा

यह पहली बार है कि सेडान को अमेरिका में केवल हाइब्रिड विकल्प के साथ बेचा जाएगा
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोयोटा ने 2023 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में कैमरी सेडान की नई पीढ़ी को पेश किया है. कार को दो विकल्प, फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ पेश किया गया है और यह पहली बार होगा कि सेडान अमेरिका में केवल हाइब्रिड रूप में बेची जाएगी.

    All New Toyota Camry Sedan Makes Global Debut To Solely Be Offered With A Hybrid Powertrain 4

    कार के ऊंचे वेरिएंट 10-इंच हेड अप डिस्प्ले के साथ आते हैं.
     

    कार का डिज़ाइन नई प्रियस और हाल ही में आई क्राउन सेडान से प्रेरित लगता है. इनमें सी-आकार के डीआरएल के साथ नए हेडलैंप और बड़ी नई ग्रिल शामिल है. साइड से नई कैमरी का डिजाइन पारंपरिक ही है, जबकि पीछे की तरफ नई टेललैंप्स हैं.

    All New Toyota Camry Sedan Makes Global Debut To Solely Be Offered With A Hybrid Powertrain 6

    नई टोयोटा कैमरी की जल्द ही भारत आने की भी उम्मीद है.
     

    कैबिन में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, दोनों 8 इंच या 12.3 इंच विकल्प में आए हैं जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा ट्रिम चुनते हैं. कार में कई तरह के ऐडास फीचर्स भी मिलते हैं.
    यह भी पढ़े: टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतें ₹ 70,000 तक बढ़ीं
    नई कैमरी में दो या तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 2.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन दिया है. फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल में आगे दो मोटरें हैं जो 223 बीएचपी बनाती हैं, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव में पीछे एक तीसरी मोटर है, जिससे कुल 230 बीएचपी बनता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें