लॉगिन

एस्टन मार्टिन DB12 भारत में 29 सितंबर को होगी लॉन्च

DB12 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन पर चलती है जो 671 bhp और लगभग 800 Nm पीक टॉर्क बनाता है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एस्टन मार्टिन की डीबी रेंज की सबसे नई कार, डीबी12 29 सितंबर को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. कार का 4 महीने पहले वैश्विक स्तर पर खुलासा किया गया और कंपनी इसे 'सुपर टूरर' कहती है. DB11 से अलग, जो V8 और V12 दोनों विकल्पों में आती है, DB12 पूरी तरह से V8 इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी. हालाँकि, इसका AMG इंजन पहले से ज़्यादा ताकत बनाता है.

    Aston Martin DB 12 To Launch In India On September 29 2

    हमें उम्मीद है कि यह कार रु 4.50 से 5 करोड़ (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च होगी.
     

    DB12 का डिज़ाइन DB11 से काफी समान है जिसमें C-आकार की टेललैंप शामिल हैं. हालांकि आपको कार में अब नई हेडलाइट्स और ज़्यादा बड़ी सिग्नेचर एस्टन मार्टिन ग्रिल मिलती है. जहां DB11 का इंटीरियर मर्सिडीज-बेंज के साथ मिलकर बनाया गया था, DB12 का कैबिन पूरी तरह से एस्टन मार्टिन ने ही तैयार किया है जिसमें 10.25 इंच की सेंट्रल स्क्रीन शामिल है. 
    यह भी पढ़ें: एस्टन मार्टिन ने लिमिटेड-रन डीबीएस 770 अल्टीमेट वोलेंट से पर्दा उठाया
    DB12 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन से लैस है जो 671 bhp और लगभग 800 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. DB11 पर लगे V8 इंजन की तुलना में यहां 34 प्रतिशत अधिक ताकत पैदा होती है. यह कार केवल 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और 325 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है और इसमें वेट, इंडिविजुअल, जीटी, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ मोड सहित 5 ड्राइव मोड मिलते हैं.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on August 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें