लॉगिन

एथर 450S की दाम में हुई Rs.25,000 की कटौती, नई कीमत Rs. 97,500 से शुरू

एंट्री 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कमी बजाज द्वारा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को नए एंट्री वैरिएंट के साथ अपडेट करने के बाद आई हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 10, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एथर एनर्जी ने लोकेशन के आधार पर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में ₹25,000 तक की कटौती की है. एथर के एंट्री-लेवल स्कूटर की कीमत अब ₹97,500 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और उसके गृह शहर बेंगलुरु में ₹1.09 लाख (एक्स-शोरूम) है. (एक्स-शोरूम) कीमत में केंद्र और राज्य स्तर पर सब्सिडी शामिल है. कीमत में यह कटौती बजाज द्वारा भारतीय बाजार के लिए अपने ऑल-इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर का नया एंट्री वेरिएंट पेश करने के कुछ हफ्तों बाद आई है.

     

    यह भी पढ़ें: एथर 450 एपेक्स ₹ 1.89 लाख में लॉन्च हुआ, मिली ज़्यादा ताकत और रेंज

     

    पहले की तरह, खरीदार अतिरिक्त ₹10,000 में 450S के लिए प्रो पैक का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें मल्टीपॉइंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो-होल्ड, मैपमायइंडिया द्वारा संचालित टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और चार राइड मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं.

    Whats App Image 2024 01 10 at 2 18 13 PM

    450S की बदली हुई कीमतों पर टिप्पणी करते हुए, एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, रवनीत सिंह फोकेला ने कहा, “इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एथर एक आक्रामक विकास यात्रा शुरू कर रहा है. इस मांग को पूरा करने के लिए, हम इस तिमाही में लगभग 100 रिटेल टचप्वाइंट जोड़ रहे हैं, जिससे हमारे कुल टचप्वाइंट 350 हो जाएंगे. इसके साथ ही, हमने अपने एंट्री-लेवल स्कूटर - 450S को बहुत ही आकर्षक कीमत पर फिर से पेश किया है, जो खरीदारों के व्यापक समूह को पसंद आता है. इस नई कीमत पर एथर 450एस एक मजबूत मूल्य प्रस्ताव बनाता है, जो एथर की गुणवत्ता और आश्वासन को अधिक सुलभ कीमत पर लाता है."

     

    एथर ने 450S में कोई बदलाव नहीं किया है, इलेक्ट्रिक स्कूटर में वही 2.9 kWh बैटरी पैक मिलना जारी है, जिससे प्रति चार्ज 115 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है. दावा किया गया है कि स्कूटर 3.9 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है.

     

    सेगमेंट में 450S की मुख्य प्रतिस्पर्धा बजाज चेतक और TVS आईक्यूब बनी हुई है. अपनी बदली हुई कीमत पर, एथर 450S नई दिल्ली में बेस चेतक अर्बन की तुलना में ₹17,500 और आईक्यूब की तुलना में लगभग ₹20,000 अधिक किफायती है. बजाज चेतक की कीमत ₹1.15 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है जबकि आईक्यूब की कीमत ₹1.17 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें