लॉगिन

एथर एनर्जी की एक्सप्रेसकेयर सर्विस मार्च 2024 तक 60 मिनट में 50 लोकेशन पर देगी फास्ट सर्विस

एक्सप्रेसकेयर वर्तमान में 11 शहरों के 20 केंद्रों में उपलब्ध है और इसकी कीमत मानक सर्विस से ₹150 ज्यादा है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 19, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एथर एनर्जी ने घोषणा की है कि वह मार्च 2024 तक 50 स्थानों पर 60 मिनट की वाहन सर्विस सुविधा देगी. एक्सप्रेसकेयर नाम की सर्विस, पिछले दो महीनों में चुनिंदा डीलरों पर पहले ही पेश की जा चुकी है. कंपनी ने कहा कि अब तक 2,000 से अधिक एथर मालिकों द्वारा इसका उपयोग किया जा चुका है. मानक सर्सिव की तुलना में इस सर्विस की लागत ₹125 से ₹150 अतिरिक्त है.

     

    यह भी पढ़ें: एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 जनवरी को होगा लॉन्च

     

    यह सर्विस वर्तमान में 11 प्रमुख शहरों के 20 सर्विस सेंटर में चालू है.

    Ather 450 S

    एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा, "जब ईवी के निर्माण की बात आती है तो हमने हमेशा एक पारिस्थितिकी तंत्र दृष्टिकोण में विश्वास किया है, और एक निर्बाध सर्विस अनुभव देना इसका हिस्सा है. सर्विस अनुभव को और बढ़ाने के लिए हम एक्सप्रेसकेयर पेश कर रहे हैं." , जो तुरंत सर्विस सुनिश्चित करेगा. हम उपभोक्ताओं को परेशानी मुक्त अनुभव देने के लिए आने वाले महीनों में और अधिक सर्विस पेश करना जारी रखेंगे."

    Ather 450 X Catches Fire

    एथर का कहना है कि एक्सप्रेसकेयर का लक्ष्य 60 मिनट की समय सीमा के भीतर एक व्यापक स्कूटर सर्विस को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने वाले दो मैकेनिकों/तकनीशियनों को नियोजित करके ग्राहक का समय बचाना है. यह मानक सर्विसिंग समय में एक काफी कमी लेकर आएगी, जिससे ग्राहक तेजी से सड़क पर लौट सकते हैं. सर्विस सेंटर एक अपॉइंटमेंट प्रणाली से सुसज्जित हैं, जो ग्राहकों को अधिक सुविधा के लिए अग्रिम रूप से सर्विस बे आरक्षित करने की अनुमति देता है.

     

    एथर एनर्जी वर्तमान में देश भर में 156 सर्विस सेंटर पर चलती है, मार्च 2024 तक 50 और जोड़ने की योजना है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें