लॉगिन

एथर रिज़्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग 6 अप्रैल को लॉन्च से पहले शुरू हुई

एथर एनर्जी ने अपनी वेबसाइट पर रिज्टा के लिए प्री-बुकिंग ₹999 स्वीकार करना शुरू कर दिया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 30, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • एथर रिज़्टा ब्रांड का पहला पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है
  • रिज्टा में सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के तौर पर एबीएस या ट्रैक्शन कंट्रोल मिल सकता है
  • रिज़्टा ई-स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और ओला एस1 प्रो को टक्कर देगा

एथर एनर्जी 6 अप्रैल 2024 को नया रिज़्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और लॉन्च से पहले, कंपनी ने ₹999 में इसकी वेबसाइट पर प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. एथर रिज़्टा निर्माता की बिल्कुल नई पेशकश है और इसे पारिवारिक खरीदारों पर लक्षित किया गया है, जो स्कूटर बाजार का एक बड़ा हिस्सा है. नया टीज़र न केवल बुकिंग विंडो खोलने की घोषणा करते हैं बल्कि पेशकश की नए फीचर्स को भी दिखाता है.

ather rizta is name of new family electric scooter launch by mid 2024 carandbike 01

टीज़र के अनुसार, एथर रिज़्टा के सेगमेंट-फर्स्ट एंटी-स्किड फीचर के साथ आने की उम्मीद है. कंपनी मॉडल में एबीएस या इससे भी बेहतर ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल करने का संकेत दे सकती है. पिछले सोशल मीडिया पोस्ट में जल्द आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की वॉटर-वेडिंग क्षमता, बैटरी सुरक्षा और बड़ी सीट और सीट के नीचे स्टोरेज क्षमता को दिखाया गया था.'

 

यह भी पढ़ें: एथर ने पहली पीढ़ी के 450 मालिकों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया

 

एथर रिज़्टा को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें 450 सीरीज से बड़ी सीख लेकर नए मॉडल को तैयार किया गया है. इसका बड़ा अनुपात ई-स्कूटर पर एक प्रमुख चर्चा का विषय बनने का वादा करता है, जबकि हमें उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन और रेंज भी महत्वपूर्ण कारक होंगे. अगले महीने से शुरू होने वाली FAME II सब्सिडी की अनुपस्थिति को देखते हुए रिज़्टा पर मूल्य निर्धारण महत्वपूर्ण होगा, हालांकि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 2024 इस साल जुलाई तक EV खिलाड़ियों को कुछ राहत देगी.  

Athe Rizta Teaser

एथर रिज़्टा बड़े ग्राहक आधार को पूरा करते हुए वास्तव में मुख्यधारा में आने का कंपनी का अवसर है. नया मॉडल इस क्षेत्र में टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला एस1 प्रो और कई अन्य मॉडलों से प्रतिस्पर्धा करेगा. अधिक जानकारी 6 अप्रैल को एथर सामुदायिक दिवस 2024 में दी जाएंगी.

Calendar-icon

Last Updated on March 30, 2024


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें