लॉगिन

अप्रैल 2023 में महिंद्रा युटिलिटी वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 57 फीसदी बढ़ी

निर्माता ने अप्रैल 2023 में भारतीय बाजार में 34,694 यूटिलिटी वाहन बेचे, जिसने पिछले साल 22,168 वाहन बेचे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 2, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ऑटो ने अप्रैल 2023 के लिए अपने बिक्री प्रदर्शन का खुलासा किया और घरेलू बाजार में बिक्री में 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. अप्रैल 2023 के महीने के लिए भारत में यात्री वाहन की बिक्री 34,698 वाहन रही, जो एक साल पहले 22,526 वाहन थी. यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) की बिक्री अप्रैल 2022 में 22,168 वाहन से 57 प्रतिशत बढ़कर 34,694 वाहन रही, जबकि कारों और वैन की बिक्री 358 वाहनों से घटकर सिर्फ 4 वाहन रह गई.

     

    मार्च 2023 की तुलना में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री करीब 4 फीसदी कम रही. कार निर्माता ने महीने के दौरान 35,997 वाहनों की बिक्री की सूचना दी थी. यूवी की बिक्री समान अंतर से कम थी, वहीं मार्च में निर्यात 21 यूनिट रहा था.

    18xuv700 1 5b01d73c07

    महिंद्रा ने बताया कि उसे अपने यात्री वाहनों के लिए एयरबैग ईसीयू और क्रैश सेंसर की खरीद में समस्या का सामना करना पड़ा
     

     

    कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी सभी सेग्मेंट में बढ़ रही थी. उप-2 टन हल्के कमर्शियल वाहन सेग्मेंट (एलसीवी) में महिंद्रा ने साल-दर-साल 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. अप्रैल में बिक्री 3,416 वाहन रही, जो एक साल पहले 2,929 वाहन थी. 2-3.5 टन सेगमेंट में एलसीवी की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 15,665 वाहन हो गई. 3.5 टन से बड़े एलसीवी और मध्यम और भारी कमर्शियल वाहन सेग्मेंट में जाने पर कंपनी ने 1,150 वाहनों की बिक्री के साथ 63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

    Mahindra Bolero Ma XX 1

    तिपहिया वाहनों की बिक्री भी साल-दर-साल बढ़कर 3,009 वाहनों की तुलना में 5,552 वाहन रही

     

    महीने-दर-महीने 2 टन से कम एलवीसी की बिक्री में वृद्धि देखी गई, हालांकि बाकी सीवी सेगमेंट में बिक्री अनुबंध देखा गया.

     

    इस बीच नए वित्त वर्ष के पहले महीने में निर्यात में 33 प्रतिशत की कमी आई. महिंद्रा ने 1,813 वाहनों के निर्यात की सूचना दी, जो 2022 में इसी अवधि में 2,703 वाहनों से नीचे है. मार्च 2023 में निर्यात 2,115 वाहनों पर रहा.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 2, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें