लॉगिन

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप भारत में अक्टूबर में होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप ऑटोमेकर की देश में सबसे सस्ती सेडान होगी. कार को शक्तिशाली 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीज़ल इंजन के विकल्प मिलेंगे.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 30, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू इंडिया 15 अक्टूबर, 2020 को देश में नई 2 सीरीज़ ग्रैन कूप की शुरुआत करेगी. कार कंपनी की सबसे सस्ती सेडान 2 सीरीज़ पर आधारित है, लेकिन इसका डिज़ाइन बड़ी 8 सीरीज़ ग्रैन कूप की याद दिलाता है. एम 2 कॉम्पिटिशन के बाद चार-दरवाज़ों वाली कूप भारतीय बाज़ार के लिए बीएमडब्ल्यू की 2 सीरीज परिवार से दूसरा मॉडल और नई एंट्री-लेवल पेशकश होगी. कार अपना प्लेटफॉर्म X1 एसयूवी के साथ साझा करती है और इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम लगा है.

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने ख़रीदी नई बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एसयूवी

    l05m5v94

    कार में 3 सीरीज़ सेडान के समान ही 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है 

    नई बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप अपनी बड़ी ग्रिल के अलावा बम्पर पर बड़े एयर इंटेक्स और एलईडी डीआरएल के साथ चौड़ी हेडलैम्प के साथ ख़ास दिखती है. छत थोड़ी नीची है और रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स 8 सीरीज से प्रेरित हैं. आयामों के संदर्भ में, कार की लंबाई 4526 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1420 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2670 मिमी है, जबकि 430 लीटर का बढ़िया बूट स्पेस है.

    ctnl7q14

    भारतीय बाज़ार के लिए बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज परिवार का यह दूसरा मॉडल होगा.

    बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप में 3 सीरीज़ सेडान के समान ही 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है. कार में एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट और इलैक्ट्रिक-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स भी मौजूद है. यहां 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 189 बीएचपी और 280 एनएम बनाता है. साथ ही 2.0-लीटर टर्बो डीज़ल 187 बीएचपी और 400 एनएम बनाता है. दोनों को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 2 सीरीज़ ग्रैन कूप की कीमतें रु 34-38 लाख के बीच शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश की आने वाले समय में मर्सिडीज़-बेंज ए-क्लास लिमोसिन और ऑडी ए 3 के साथ मुकाबले करने की संभावना है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें