लॉगिन

बीएमडब्ल्यू CE 02 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु.4.50 लाख

बीएमडब्ल्यू CE 02 अब भारतीय बाजार में बिक्री पर सबसे महंगे दोपहिया वाहनों में से एक है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 1, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • बीएमडब्ल्यू ने भारत में CE 02 लॉन्च किया है
  • कीमत रु.4.50 (एक्स-शोरूम) है
  • इसमें 11 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने भारतीय बाजार में CE 02 को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत रु.4.50 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है., CE 02 अब भारतीय बाजार में बिक्री पर सबसे महंगे दोपहिया वाहनों में से एक है. यह CE 04 के बाद भारतीय बाजार में आने वाला बीएमडब्ल्यू मोटरराड का दूसरा फुल-इलेक्ट्रिक मॉडल है, जो वर्तमान में यहां बिक्री पर सबसे महंगा, सबसे शक्तिशाली स्कूटर है. विदेशी बाजारों में पहले से ही बिक्री पर, CE 02 का निर्माण तमिलनाडु के होसुर में टीवीएस की प्लांट में किया जा रहा है.

 

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगा लॉन्च

BMW CE 02 edited carandbike 3

CE 02 में बहुत ही कम बॉडी पैनल के साथ एक बहुत ही न्यूनतर डिज़ाइन है, जो इसे अन्य दोपहिया वाहनों की तुलना में बहुत पतला बनाता है. बीएमडब्ल्यू के मुताबिक, यह न तो ई-मोटरबाइक है और न ही ई-स्कूटर, बल्कि एक 'ईपार्कौरर' है. अन्य स्टाइलिंग संकेतों में एक सिंगल फ्लैट सीट और एक आयताकार फ्रंट एलईडी हेडलैंप शामिल हैं. ईवी के फीचर्स की सूची में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिवर्स गियर, बिना चाबी के संचालन और यूएसबी चार्जिंग के लिए 3.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन शामिल है.

BMW CE 02 1

अन्य पार्ट्स में CE 02 में USD फ्रंट फोर्क सेटअप और एडजस्टेबल रियर शॉक ऑब्जर्बर मिलता है. ब्रेकिंग कर्तव्यों को ABS के साथ 239 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है. स्कूटर 14 इंच के अलॉय व्हील पर चलता है, जिसमें 120/80 सेक्शन फ्रंट और 150/70 सेक्शन रियर टायर लगे हैं.

BMW CE 02 2

पावरट्रेन की बात करें तो CE 02 11 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर (15 बीएचपी) के साथ आती है. मोटर 2 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो प्रति चार्ज 90 किमी से अधिक की रेंज देती है. यह दोपहिया वाहन 95 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है.

 

बीएमडब्ल्यू सीई 02 की बुकिंग भारत में सभी बीएमडब्ल्यू मोटरराड अधिकृत डीलरशिप पर खुली है. आने वाले हफ्तों में डिलेवरी शुरू होने की उम्मीद है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें