लॉगिन

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने 2023 में बेचे 6,778 वाहन, बिक्री में हुई 26% की वृद्धि

जनवरी और सितंबर 2023 के बीच, कंपनी ने भारत में 6,778 बाइक्स बेचीं हैं, जिसमें साल-दर-साल 26 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2023 के लिए अपने अब तक के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक जनवरी और सितंबर 2023 के बीच कंपनी ने देश में कुल 6,778 मोटरसाइकिल बेचीं हैं. यह साल-दर-साल 26 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है, इसकी तुलना में, कंपनी ने 2022 में समान अवधि के दौरान लगभग 5,379 बाइक्स बेचीं थीं.

    BMW g 310 GS 2022 09 02 T09 19 21 570 Z

    कंपनी अब तक भारत में 10,000 से अधिक जीएस बाइक्स बेच चुकी है.
     

    बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया का कहना है कि कंपनी की सबसे ससती बाइक्स - जी 310 आर, जी 310 जीएस और जी 310 आरआर ने इन नौ महीनों के दौरान सबसे मज़़बूत बिक्री की है. इन तीनों मोटरसाइकिलों को मिलाकर कंपनी की कुल दोपहिया बिक्री में 88 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, कंपनी ने पूरी तरह से आयात की जानी वाली बड़ी मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी 36 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू ने भारत में साल 2023 में अब तक बेचीं 9,580 कारें 
    बीएमडब्ल्यू का कहना है कि उसने स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में ग्राहकों के बीच अपनी नई बाइक्स जैसे एस 1000 आरआर, एम 1000 आरआर और एम 1000 आर की लोकप्रियता में बढ़ोतरी देखी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें