लॉगिन

ऑस्ट्रियन ब्रांड Brixton मोटरसाइकिल्स भारत में लेगी एंट्री

ऑस्ट्रियाई दोपहिया वाहन निर्माता, ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स लिमिटेड, KAW वेलोस मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में भारत में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 23, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ब्रिक्सटन मोटरसाइकिलें भारत में प्रवेश करेंगी
  • यह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक नया प्रोडक्शन प्लांट लगाएगा
  • ब्रिक्सटन इस साल त्योहारी सीजन के दौरान अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी

ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने भारत में एंट्री की घोषणा की है. कंपनी KAW वेलोस मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में भारत में एक प्रोडक्शन प्लांट लगाएगी. कंपनी देश के ग्राहकों के लिए मोटरसाइकिलों की एक सीरीज़ लॉन्च करेगी, जिनका निर्माण और डिलेवरी KAW वेलोस मोटर्स द्वारा की जाएगी.

 

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने 2024 में भारत में चार मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिन्हें ऑस्ट्रिया में कंपनी के डिजाइन सेंटर में डिजाइन और तैयार किया गया है और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कंपनी के नए बनने वाले प्लांट में तैयार किया जाएगा. ब्रिक्सटन और KAW वेलोस मोटर्स ने भारत में एक रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर बनाने और देश को दक्षिण पूर्व एशियाई और अफ्रीकी बाजारों के लिए एक रणनीतिक निर्यात केंद्र में बदलने की योजना बनाई है.

Brixton 1200

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने 2024 में भारत में चार मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की योजना बनाई है

 

केवीएमपीएल के एमडी तुषार शेल्के ने लॉन्च के बारे में उत्साह व्यक्त किया और आने वाले वक्त में और अधिक रोमांचक विकास का संकेत दिया. शेल्के ने कहा, "हम इस प्रतिष्ठित ब्रांड को भारतीय मोटरसाइकिल समुदाय में लाकर रोमांचित हैं." "लॉन्च की पुष्टि के साथ जल्द ही और अधिक रोमांचक खबरों के लिए बने रहें!"जैसा कि ब्रिक्सटन मोटरसाइकिलें भारत में एक गतिशील भविष्य के लिए तैयार हो रही है, यह न केवल अपेक्षाओं को पूरा करने के वादे के साथ प्रवेश करेंगी बल्कि उससे भी आगे निकलने की प्रतिबद्धता के साथ मोटरसाइकिल उद्योग में नए मानक स्थापित करने का वादा करती है."

 

ब्रिक्सटन एक बड़े डीलर नेटवर्क बनाने पर भी काम करेगा, जिसमें 2024 के अंत तक 15 डीलरशिप का उद्घाटन किया जाएगा और 2025 तक 50 डीलरशिप तक विस्तार किया जाएगा. कंपनी सबसे पहले एक एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी, जो 2024 में त्योहारी सीजन के दौरान अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें