लॉगिन

बीएस 6 कावासाकी निंजा 300 की लॉन्च की जानकारी का ख़ुलासा हुआ

बीएस 6 कावासाकी निंजा 300 को तैयार करने पर काम चल रहा है और कंपनी बाइक को पहले से कम कीमत पर पेश करने की कोशिश कर रही है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 14, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कावासाकी ने पिछले कुछ महीनों में कई तरह की BS6 मोटरसाइकिल लॉन्च बाजा़र में लॉन्च की हैं. लेकिन जापानी कंपनी अभी तक भारत में नई निंजा 300 को लॉन्च नहीं कर पाई है, जो देश में कावासाकी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक है. अब कुछ डीलरों ने carandbike को बताया गया है कि नई BS6 निंजा 300 को भारत में 2021 की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च किया जाएगा. कावासाकी मोटरसाइकिल में देश में बने पार्ट्स के इस्तेमाल को बढ़ाने की कोशिश कर रही है जिससे बाइक की कीमत पहले से कम हो जाए. जहां बीएस 4 मॉडल की कीमत रु 2.98 लाख थी वहीं नई मोटरसाइकिल की कीमत रु 2.5 लाख तक होने की संभावना है.

    7984shqo

    2018 में भी कावासाकी ने निंजा 300 में लोकल पार्टस को बढ़ाया था.

    2018 में भी कावासाकी ने निंजा 300 में लोकल पार्टस को बढ़ाया था जिसमें बॉडी पैनल, लाइट, ब्रेक, टायर आदि शामिल थे. बीएस 4 मॉडल में 296 सीसी का इंजन था जो 10,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क के साथ 11,000 आरपीएम पर 39 बीएचपी बनाता था. मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया था जो मानक रूप से स्लिपर क्लच के साथ आता था. BS6 वैरिएंट में भी यही सेटअप होने की संभावना है, हालांकि फीचर, डिज़ाइन और स्टाइल थोड़ा बदल सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: कावासाकी W175 बाइक टेस्टिंग के वक्त भारत में दिखी, जानें अनुमानित कीमत

    p7urut3s

    यह देश में कावासाकी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक है.  

    कुछ समय पहले कावासाकी W175 क्लासिक मोटरसाइकिल को भी भारत में देखा गया था. यह भारत में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता की सबसे छोटी और सबसे सस्ती पेशकश होगी. इसमें 177 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 13 बीएचपी और 13.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें