लॉगिन

BSA गोल्ड स्टार 650 भारत में 15 अगस्त को होगी पेश

बीएसए गोल्ड स्टार 650 एक सिंगल-सिलेंडर आधुनिक क्लासिक मोटरसाइकिल है. यह भारत में बीएसए ब्रांड को फिर से पेश करने का प्रतीक होगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • क्लासिक लेजेंड्स बीएसए ब्रांड को भारत में वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है
  • बीएसए की पहली बाइक 650 सीसी सिंगल सिलेंडर गोल्ड स्टार होगी
  • बीएसए गोल्ड स्टार 650 15 अगस्त, 2024 में पेश होगी

महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स, 15 अगस्त 2024 को भारत में बहुप्रतीक्षित बीएसए गोल्ड स्टार 650 पेश करेगी. एक कंपनी जिसने पुरानी ब्रिटिश मोटरसाइकिल की आधुनिक तौर पर फिर से जीवित किया, ने वैश्विक स्तर पर 2021 में 650 सीसी सिंगल-सिलेंडर बीएसए गोल्ड स्टार को पेश किया. अब कंपनी अंततः भारत में मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो देश में बीएसए ब्रांड के लॉन्च का भी प्रतीक होगी.

BSA Gold Star 650 Invite

बीएसए गोल्ड स्टार 650 को भारत में 15 अगस्त 2024 को पेश की जाएगी

 

आगामी गोल्ड स्टार का डिज़ाइन 50 और 60 के दशक के मूल बीएसए गोल्ड स्टार से प्रेरित है. तो, आपके पास बहुत सारे क्रोम हिस्से, एक गोल हेडलैम्प, एक टियर-ड्रॉप के आकार का टैंक, एक सपाट सीट और वायर स्पोक व्हील हैं. वहीं, बाइक में कुछ आधुनिक टच भी हैं, जैसे ट्यूबलर स्टील डुअल क्रैडल फ्रेम, 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर में ट्विन शॉक्स आदि.

 

यह भी पढ़ें: जावा 42 बॉबर रेड शीन वेरिएंट रु.2.29 लाख में हुआ लॉन्च

 

बीएसए एक 320 मिमी फ्रंट डिस्क और एक 255 मिमी रियर डिस्क भी मिलता है, जो क्रमशः ब्रेम्बो दो-पिस्टन और सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स द्वारा पकड़ पाता है. कंपनी इसमें डुअल-चैनल ABS भी स्टैंडर्ड तौर पर ऑफर करती है. नए बीएसए गोल्ड स्टार 650 की ईंधन टैंक क्षमता 12 लीटर और वजन 213 किलोग्राम होगा.

np4f6k7 2022 bsa gold star 625x300 03 December

मोटरसाइकिल 652 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है

 

बाइक 652 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, डीओएचसी, 4-वाल्व इंजन के साथ ट्विन स्पार्क प्लग के साथ आती है. मोटर को 5000 आरपीएम पर 45 बीएचपी की ताकत और 4000 आरपीएम पर 55 एनएम का पीक टॉर्क बनाने के लिए तैयार किया गया है.  इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है.

 

बीएसए क्लासिक लीजेंड्स 6 के तहत भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने वाला तीसरा क्लासिक मोटरसाइकिल ब्रांड होगी. दिलचस्प बात यह है कि गोल्ड स्टार 650 भारतीय बाजार में एकमात्र 650 सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल होगी. लॉन्च होने पर, इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा, हालाँकि, यह एक पैरेलेल ट्विन मोटरसाइकिल है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें