लॉगिन

जून 2021 में कार बिक्रीः टाटा मोटर्स ने बेचे 24,110 पैसेंजर वाहन, दमदार बढ़त दर्ज

इस दमदार बढ़त की पहली वजह मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद जून में बढ़ी वाहनों की मांग है, और दूसरी पिछले साल जून में बिक्री कम होना है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने जून 2021 में 24,110 वाहन बेचते हुए पिछले साल इसी महीने बिके 11,419 वाहनों के मुकाबले 111 प्रतिशत की दमदार बढ़त हासिल की है. इस बढ़त की पहली वजह मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद जून में बढ़ी वाहनों की मांग है, और दूसरी पिछले साल जून में बिक्री कम होना है जहां देशभर में लॉकडाउन के चलते ऑटो बाज़ार बुरी तरह प्रभावित हुआ था. पिछले महीने बिके 24,552 वाहनों से तुलना करें तो टाटा मोटर्स ने महीना-दर-महीना बिक्री में 1.8 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है. अब बात करते हैं पिछली तिमाही की, यहां टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022 में अप्रैल से जून के बीच 64,386 वाहन बेचे हैं जो वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में बिके 14,571 वाहन के मुकाबले 342 प्रतिशत ज़्यादा है.

    ran9nkogटाटा मोटर्स की पैसेंजर वाहन यूनिट के प्रेसिडेंट, शैलेश चंद्रा

    टाटा मोटर्स की पैसेंजर वाहन यूनिट के प्रेसिडेंट, शैलेश चंद्रा ने कहा कि, "पैसेंजर वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिसकी वजह देशभर में लगाया गया लॉकडाउन है. टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022 में अप्रैल से जून के बीच 64,386 वाहन बेचे हैं जो वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में बिके 14,571 वाहन के मुकाबले 342 प्रतिशत ज़्यादा है. कंपनी ने जून 2021 में 24,110 वाहन बेचते हुए पिछले साल इसी महीने बिके 11,419 वाहनों के मुकाबले 111 प्रतिशत की दमदार बढ़त हासिल की है. चुनौतियों के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में कंपनी ने अबतक की सबसे ज़्यादा बिक्री की है."

    ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने जून 2021 में बेचे कुल 1,47,368 वाहन, मई के मुकाबले तिगुनी बिक्री

    कमर्शियल वाहनों की बात करें तो टाटा मोटर्स ने जून 2021 में 19,594 वाहन बेचते हुए 146 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है, यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 7,968 यूनिट था. कंपनी के निर्यात में भी 193 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है जहां पिछले महीने कंपनी ने 2,506 वाहन विदेश भेजे हैं, यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने 856 यूनिट था. वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 43,400 वाहन घरेलू बाज़ार में बेचे हैं जो पिछले साल इसी महीने बिके 9,202 वाहनों के मुकाबले 372 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. पिछली तिमाही में कंपनी का निर्यात भी 460 प्रतिशत बढ़ा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें