लॉगिन

Carandbike अवार्ड्स 2023: मर्सिडीज-बेंज EQS ने लग्जरी कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता

मर्सिडीज की प्रमुख इलेक्ट्रिक सेडान ने पुरस्कार के लिए नई लैंड रोवर रेंज रोवर को पीछे छोड़ दिया
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस को 2023 कारएंडबाइक लग्जरी कार ऑफ द ईयर चुना गया है. भारत के लिए मर्सिडीज की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान का मुकाबला नई-पीढ़ी की सी-क्लास और सेग्मेंट में नई रेंज रोवर के खिलाफ था.

     

    ईक्यूएस को भारत में 2022 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया गया था, जो अगस्त में AMG और सितंबर में EQS 580, EQS भारत के लिए मर्सिडीज की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान है और साथ ही यह भारत में असेंबल होने वाली पहली EV है. इस सेग्मेंट में लगातार दूसरे वर्ष यह पुरस्कार मर्सिडीज-बेंज सेडान ने अपने नाम किया है क्योंकि हमारे 2022 के पुरस्कार में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को सेग्मेंट में जीतते हुए देखा गया था.

    2022 Mercedes EQS 580 Review

    EQS जैसे कि पहले ही बताया गया है कि भारत में दोनों मानक और AMG की रूप में उपलब्ध है, केवल पहले वाली को देश में असेंबल किया जाता है. दोनों सेडान तकनीक के माध्यम से बहुत से फीचर्स के साथ आती हैं, ईक्यूएस पुरस्कार जीतने लिए अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी बेहतरीन फीचर्स प्राप्त करती है, जिसमें मर्सिडीज की असाधारण एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन, मेमोरी कार्यों के साथ चलने वाली फ्रंट सीटें, हीट और वेंटिलेटेड सीटें आगे और पीछे, एयर सस्पेंशन शामिल हैं. इसके अलावा बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, मर्सिडीज के डिजिटल लाइट हेडलैंप, कनेक्टेड टेक और यहां तक ​​कि ADAS फ़ंक्शंस भी देखने को मिल जाते हैं.

    Mercedes Benz EQS 580 4 Matic interior 2022 09 16 T16 40 19 904 Z

    एएमजी EQS 53 और ईक्यूएस 580 दोनों में समान 107.8 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, हालांकि यह पहले वाला है जो अधिक शक्ति बनाता है. ईक्यूएस 53 में डुअल-मोटर सेट-अप एक शानदार 751 बीएचपी की ताकत और 1020 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि 580 में समान सेट-अप 516 bhp और 855 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

     

    बीएमडब्ल्यू i7 और ऑडी ई-ट्रॉन जीटी के मुकाबले ईक्यूएस की कीमतें ₹1.59 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 20, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें