लॉगिन

सिट्रॉएन C3 के लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ, प्री-बुकिंग 1 जुलाई से होगी शुरू

कार 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन होंगे.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 7, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    Citroën इंडिया नई C3 प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च करने के लिए तैयार है और कार 20 जुलाई, 2022 को देश में बिक्री पर जाएगी. Citroën C3 देश में फ्रांसीसी कार निर्माता का दूसरा मॉडल होगा, जिसने पिछले साल भारतीय बाजार में C5 एयरक्रॉस प्रवेश किया था. इच्छुक ग्राहक 1 जुलाई से प्रीमियम हैचबैक को बुक कर सकेंगे. C3 को भारत में तमिलनाडु में कंपनी के प्लांट में 90 % देसी पुर्ज़ों के साथ बनाया जाएगा.

    13m47rqk

    कार में 10-इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन यूनिट के साथ स्टिक-आउट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है.

    कंपनी ने C3 के इंजन विकल्पों का भी खुलासा किया है. कार दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आएगी. जबकि पहला एक नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा जो लगभग 81 बीएचपी बनाएगा और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. यह इंजन 19.8 किमी/लीटर का माइलेज देता है. C3 में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जिसे 108 बीएचपी और 190 एनएम बनाने के लिए तैयार किया गया है और यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. टर्बो पेट्रोल मॉडल 10 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. यहां 19.4 किमी/लीटर का माईलेज मिलेगा.

    यह भी पढ़ें: भारत में अगले साल दस्तक देगी सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार, बाद में दो और मॉडल होंगे पेश

    coqmtrps

    कार दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आएगी.  

    C3 दो इंटीरियर ट्रिम विकल्पों के साथ आएगी - एनोडाइज्ड ग्रे और ज़ेस्टी ऑरेंज जो दो-टोन रंग की पेशकश करता है. कार में 10-इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन यूनिट के साथ स्टिक-आउट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है. यह वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ चलता है. कार में फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, USB चार्जर और 12V सॉकेट जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं. C3 2540 मिमी व्हीलबेस और 315-लीटर बूट स्पेस के साथ आएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें