लॉगिन

सिट्रोएन को उम्मीद कि 5 साल में भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार बनेगा

भारत के लिए सिट्रोएन की योजनाओं में कई कारें लाना, मौजूदा वाहनों को अपग्रेड करना और नेटवर्क का विस्तार करना शामिल है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 6, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • सिट्रोएन का दुनिया में सबसे बड़ा बाज़ार फ्रांस है
  • कंपनी ने 2023 में फ्रांस में बिकी 2 लाख कारों के मुकाबले भारत में 9,500 कारें बेचीं
  • कंपनी जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ब्रांड एंबेसडर को लाने पर काम कर रही है

सिट्रोएन भारत के लिए अपनी योजनाओं को लेकर उत्साहित है और वाहन निर्माता को उम्मीद है कि अगले पांच वर्षों में फ्रांस के बाद देश उसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार होगा. सिट्रोएन के वैश्विक सीईओ थिएरी कोस्कास ने हाल ही में पीटीआई से भारत में अपने कारोबार के विस्तार के बारे में बात की, जिसमें नए वाहन लाना और नेटवर्क को बढ़ाना शामिल है.

 

Thierry Koskas

सिट्रोएन के वैश्विक सीईओ थिएरी कोस्कास.

 

पीटीआई से बात करते हुए, कोस्कास ने कहा, "भारत सिट्रोएन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और कुछ वर्षों में, यह हमारे घरेलू बाजार फ्रांस के बाद हमारे लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा. भारत शायद सिट्रोएन के लिए 10 बड़े बाजारों में है, फ़िलहाल सुधार की काफी गुंजाइश है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बिल्कुल संभव है.”

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन और जीप इंडिया की कारें 30 अप्रैल से होंगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 2023 में भारत में करीब 9,500 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल फ्रांस में यह आंकड़ा 2 लाख था. बिक्री में तेजी लाने के लिए कंपनी अपने मौजूदा लाइनअप का भी विस्तार करेगी. बाज़ार में उसका अगला लॉन्च बसॉल्ट विजन एसयूवी होगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें