लॉगिन

सिट्रॉएन और जीप इंडिया की कारें 30 अप्रैल से होंगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

स्टेलंटिस ग्रुप के ब्रांडों ने 30 अप्रैल 2024 से अपने वाहनों पर 0.5 प्रतिशत तक कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 25, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • सिट्रॉएन C3, eC3, C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस होंगी महंगी
  • जीप कंपस और मेरिडियन की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
  • कीमतों में बढ़ोतरी 30 अप्रैल, 2024 से लागू होगी

स्टेलंटिस इंडिया ने घोषणा की है कि वह 30 अप्रैल 2024 से सिट्रॉएन और जीप ब्रांड के अंदर बेचे जाने वाले मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. इसमें वर्तमान में सिट्रॉएन ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले सभी मॉडल और जीप के लाइन-अप से चुनिंदा एसयूवी शामिल हैं. वेरिएंट के आधार पर 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी और यह वृद्धि ₹4,000 से ₹17,000 के बीच होगी. कीमतों में बढ़ोतरी का कारण इनपुट लागत और परिचालन खर्च में बढ़ोतरी को बताया गया है.

 

यह भी पढ़ें: यूरोप में नई सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस से पर्दा उठा

Jeep Comapss Black Shark edition 20

आधिकारिक बयान में कहा गया है, “मामूली कीमतों में बढ़ोतरी वर्तमान आर्थिक वास्तविकताओं को दिखाती है और कंपनी को अपने ग्राहकों को नए वाहन डिलेवर करना जारी रखने में सक्षम बनाती है. स्टेलेंटिस अपने अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखते हुए अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली कारें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है."

Citroen C3 1
सिट्रॉएन वर्तमान में भारत में C3 (₹6.16 लाख  से ₹8.96 लाख), eC3 (₹11.61 लाख से ₹13.35 लाख), C3 एयरक्रॉस (₹9.99 लाख से ₹14.05 ) और C5 एयरक्रॉस (₹36.91 लाख से ₹37.67) बेचती है. कंपनी बसॉल्ट के साथ अपने वाहनों का भारत में विस्तार करेगी जो 2024 की दूसरी छमाही में बाजार में अपनी शुरुआत करेगी.

 

जिन जीप मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है वे कंपस और मेरिडियन हैं. अधिक महंगी रैंगलर और ग्रांड चेरोकी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें