लॉगिन

सिट्रॉएन की क्रेटा को टक्कर देने वाली C3 एयरक्रॉस एसयूवी 27 अप्रैल को होगी पेश

नया मॉडल उसी C-क्यूबेड या कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिसपर C3 हैचबैक भी बनाई गई है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन 27 अप्रैल, 2023 को भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV का खुलासा करेगी. कार को सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस नाम मिलने की उम्मीद है. नया मॉडल उसी C-Cubed या कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिसपर C3 हैचबैक भी बनाई गई है. यह ब्रांड का भारत में चौथा मॉडल होगा, और नई एसयूवी का मुकाबला बाज़ार में ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टॉस और फोक्सवैगन टाइगुन जैसी कारों से होगा. 

     

    image?url=https%3A%2F%2Fimages
     

    हमने SUV की कई जासूसी तस्वीरें देखी हैं और इसने संकेत दिया है कि नई C3 एयरक्रॉस की लंबाई 4 मीटर से अधिक होगी. लुक्स में आप सिट्रोएन के सिग्नेचर स्टाइलिंग संकेतों को देखने की उम्मीद कर सकते हैं. कार में ऊपर एलईडी डीआरएल और नीचे मुख्य हेडलाइट के साथ स्प्लिट लाइटिंग सेटअप है. अन्य फीचर्स में साइड और अंडरबॉडी क्लैडिंग, नए अलॉय व्हील और डुअल-टोन रंग विकल्प शामिल हैं.
     

    कैबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और सनरूफ की पेशकश की जा सकती है. सुरक्षा के लिहाज से कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर की दिखने की उम्मीद है. हमें लगता है कि एसयूवी को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो C3 पर भी लगा है. जबकि C3 में इंजन 108 bhp और 190 Nm टॉर्क बनाता है, Citroen C3 Aircross के लिए इंजन को फिर से ट्यून कर सकती है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on March 29, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें