लॉगिन

ईबाइकगो ने किया रगेड इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर के लॉन्च की तारीख का ऐलान

रगेड ई-बाइक को पूरी तरह भारत में डिज़ाइन और डेवेलप किया गया है. यह इलेक्ट्रिक दो-पहिया फेम 2 सब्सिडी के हिसाब से उपयुक्त है जानें कब लॉन्च होगी?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 19, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मुंबई आधारित इलेक्ट्रिक यातायात उपलब्ध कराने वाले, ईबाइकगो ने रगेन नामक अपनी ताज़ा इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर की झलक जारी कर दी है जिसे 25 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के अनुसार रगेड नया ब्रांड है और इसके सबसे दमदार होने का दावा किया गया है, इसके अलावा इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में तकनीक की सीमाओं से आगे बढ़कर यह आधुनिक स्कूटर पेश की जाएगी. फिलहाल ईबाइकगो ने आगामी इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर की सिर्फ झलक जारी की है. इसकी तमाम जानकारी कंपनी 25 अगस्त 2021 को लॉन्च के समय देगी.

    ourlmr1कंपनी ने गहराई से विश्लेषण करके ई-मोबिलिटी व्यापार में आने का मन बनाया है

    ईबाइकगो की मानें तो 2017 में जब कंपनी ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक डिलेवरी नेटवर्क शुरू किया था तब मान लिया था कि अन्य ई-बाइक कंपनियां और निर्माताओं के वाहनों को इन सेवाओं को लिए उपयोग में लाया जाएगा. लेकिन कंपनी ने जाना है कि मज़बूत इलेक्ट्रिक दो-पहिया की बाज़ार में काफी कमी है जो भारतीय सड़कों के हिसाब से उपयुक्त हों. ऐसे में कंपनी ने डेटा का गहराई से विश्लेषण करके ई-मोबिलिटी व्यापार में आने का मन बनाया है.

    ये भी पढ़ें : ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 99,999

    नई ई-बाइक तेज़ रफ्तार दो-पहिया है जिसे इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी ने स्वीकृत किया है और कंपनी के एआई से चलने वाले फ्लीट मैनेजमेंट सिटस्म ने लाखों डेटा पॉइंट्स को जांचा है जिसके बाद नए वाहन को तैयार किया गया है. रगेड ई-बाइक को पूरी तरह भारत में डिज़ाइन और डेवेलप किया गया है. यह इलेक्ट्रिक दो-पहिया फेम 2 सब्सिडी के हिसाब से उपयुक्त है और इसकी कीमत काफी आकर्षक होगी. बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा करने के हिसाब से ई-बाइक तैयार की गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें