लॉगिन

अप्रैल 2023 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में तेजी से गिरावट आई

मार्च की तुलना में, अप्रैल के महीने में भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि उद्योग सब्सिडी के विवाद से जूझ रहा है.

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अप्रैल 2023 में देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट आई है और कुल रजिस्ट्रेशन में महीने-दर-महीने 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. वाहन पोर्टल पर आए नए आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में पूरे भारत में कुल 66,466 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन रजिस्टर किए गए, जो मार्च 2023 में रजिस्टर हुए 86,151 वाहनों की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत कम है. 

    ola electric soars in april as overall electric two wheeler sales drop by over 22 percent carandbike 1

    ओला इलेक्ट्रिक एकमात्र निर्माता था जिसने रजिस्ट्रेशन में बढ़त देखी. 

     

    ओला के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 21,882 इकाइयों को रजिस्टर किया गया जो पूरे महीने में रजिस्टर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों का लगभग एक तिहाई है. एक मीडिया बयान में, ईवी स्टार्ट-अप ने कहा कि उसने अप्रैल में 30,000 से अधिक स्कूटर डिस्पैच किए, और वह जल्द ही अपना 500वां शोरूम खोलेगा.

    यह भी पढ़ें: car&bike अवार्ड्स 2023: इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफ द ईयर का ताज ओला एस1 के सिर सजा 
    दूसरे स्थान पर ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का ब्रांड एम्पियर ईवी था, जिसकी 8,869 इकाइयाँ रजिस्टर हुईं. एम्पीयर बाज़ार में तीन मॉडल - मैग्नस EX, Zeal EX और हाल ही में लॉन्च किए गए प्राइमस को बेचती है. कंपनी ने TVS को तीसरे स्थान पर धकेल दिया जिसके iQube की कुल 8,728 इकाइयां अप्रैल में रजिस्टर हुईं, जो मार्च की तुलना में 48 प्रतिशत कम है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 2, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें