लॉगिन

Exclusive: टाटा टिआगो और टिगोर के CNG वेरिएंट टैस्टिंग के समय दिखे

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा अपनी प्रचलित हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट सेडान के CNG मॉडल बाज़ार में लाने की तैयारियां कर रही है. जानें कितनी बदली कारें?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 16, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल और सबसे महंगी एसयूवी नई सफारी लॉन्च करने के बाद अब टाटा मोटर्स टिआगो और टिगोर रेन्ज में नए वेरिएंट लॉन्च करने का प्लान बना रही है. भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा अपनी प्रचलित हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट सेडान के CNG मॉडल बाज़ार में लाने की तैयारियां कर रही है. कंपनी ने भारतीय सड़कों पर CNG से चलने वाली टिआगो और टिगोर की टैस्टिंग शुरू कर दी है. दोनों टैस्ट मॉडल्स को हमने खासतौर पर लोनावला के नज़दीक एक CNG स्टेशन पर अपने कैमरे में कैद किया है. अनुमान है कि दोनों कारों के CNG मॉडल 2021 के अंत में कहीं लॉन्च किए जाएंगे.

    lt0jlj18CNG मॉडल पूरी तरह स्टिकर्स से ढंके थे जिससे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है

    हमारी खास फोटोज़ में कारों के CNG मॉडल पूरी तरह स्टिकर्स से ढंके थे जिससे इसकी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि नज़दीक से देखने पर समझ आता है कि CNG वेरिएंट दोनों कारों के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित हैं. ऐसे में हमें लगता है कि इसके आकार और डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. टाटा टिआगो CNG मध्यम वेरिएंट लग रहा है जो नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ दिखा है, वहीं टिगोर का यह बेस मॉडल है जिसे स्टील रिम्स के साथ देखा गया है. कार के साथ पहले जैसे ग्रिल, प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप्स, शार्क फिन एंटीना, एलईडी स्टॉप लैंप और एलईडी टेललाइट्स और कई फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : 2025 से जगुआर बेचेगी पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें, 2024 में आएगी लैंड रोवर EV

    uij1rabgटाटा टिआगो CNG मध्यम वेरिएंट लग रहा है जो नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ दिखा है

    टाटा मोटर्स ने टिआगो और टिगोर फेसलिफ्ट मॉडल को सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जनवरी 2020 में लॉन्च किया था. हमारा अनुमान है कि इन कारों में कोई तकनीक बदलाव नहीं किया जाएगा. फिलहाल टिआगो हैचबैक के साथ 1.2-लीटर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो 85 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यही इंजन टाटा टिगोर सबकॉम्पैक्ट सेडान में भी दिया गया है. दोनों इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन -एएमटी- दिया गया है. हालांकि दोनों कारों के CNG वेरिएंट को सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें