लॉगिन

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने खरीदी नई मर्सिडीज बेंज GLE

एसयूवी ₹88 लाख के शुरुआती कीमत के साथ आती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 9, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बॉलीवुड जोड़ी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने एक नई मर्सिडीज बेंज जीएलई की डिलेवरी ली है. जीएलई एक 5-सीटर एसयूवी है जो मर्सिडीज बेंज की एसयूवी लाइन-अप में जीएलसी और जीएलएस के बीच स्थित है. एसयूवी ₹88 लाख की शुरुआती कीमत पर आती है. फरहान और शिबानी ने जीएलई को काले रंग के विकल्प में चुना.

     

    Mercedes Benz GLE 2022 11 17 T17 59 47 534 Z

    GLE दो डीजल इंजन विकल्पों, 300d और 400d में उपलब्ध है. 

     

    GLE दो डीजल इंजन विकल्पों, 300d और 400d में उपलब्ध है. 300डी 4,200 आरपीएम पर 245 बीएचपी और 2,400 आरपीएम पर 500 एनएम टॉर्क पैदा करता है, जबकि 400डी 3,600-4,200 आरपीएम पर 325.8 बीएचपी और 1200-3200 आरपीएम पर 700 एनएम टॉर्क पैदा करता है. एसयूवी के दोनों वेरिएंट 9G-TRONIC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हैं.

     

    GLE

     कार दो 12.3 इंच फुली डिजिटल कलर डिस्प्ले, 4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सहित कई फीचर्स मिलते हैं 

     

    यह कार दो 12.3 इंच फुली डिजिटल कलर डिस्प्ले, 4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसे कई फीचर्स के साथ आती है. कार चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है जिसमें पोलर व्हाइट, कैवांसाइट ब्लू, मोजावे सिल्वर और ओब्सीडियन ब्लैक शामिल हैं. यह केवल भारत में लंबे व्हीलबेस वैरिएंट के रूप में उपलब्ध है और 4,924 मिमी लंबाई, 2,022 मिमी चौड़ाई और 1,772 मिमी ऊंचाई के आयामों के साथ आती है. इसके अलावा, इसमें 2,995 मिमी का व्हीलबेस है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 9, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें