लॉगिन

अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी हार्ली-डेविडसन भारत को कह सकती है अलविदा: रिपोर्ट

अपनी 'दी रिव्यू' रणनीति के तहत मोटरसाइकिल ब्रांड भविष्य में भारत में बढ़ती मांग को नहीं देख रहा है, इसकी वजह दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल बाज़ार में दो पहिया वाहनों की धीमी बिक्री है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 22, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी हार्ली-डेविडसन भारत में अपने असेंबली ऑपरेशन्स बंद करने पर विचार कर रही है जिसकी वजह कमज़ोर बिक्री और भविष्य में मांग की कमी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आईकॉनिक ब्रांड सलाहकारों के ज़रिए हरियाणा के बावल स्थित किराए पर लिए अपने प्लांट में संभव आउटसोर्सिंग की ओर बढ़ रही है. रिपोर्ट में सामने आया है कि फिलहाल ये बातें प्रारंभिक स्तर पर हैं और हार्ली-डेविडसन इंडिया भारत में व्यापार इसीलिए भी बंद करना चाहती है, क्योंकि भष्यि में उसे बाज़ार से ज़्यादा उम्मीद नहीं है.

    tr06fmlg

    अप्रैल और जून 2020 के बीच कंपनी की देश में केवल 100 बाइक ही बेची गईं

    भारत छोड़ने का ये फैसला ज़ाहिर तौर पर 'दी रिव्यू' रणनीति का हिस्सा है जिसे कंपनी के चेयरमैन, प्रेसिडेंट और चीफ एग्ज़िक्युटिव ऑफिसर योखेन ज़ाइट्स ने शुरू किया था. नई रणनीति में 50 बाज़ारों पर ध्यान लगाया जाएगा जिनमें मुख्य रूप से नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया पेसिफिक के कुछ हिस्से शामिल हैं जहां कंपनी की बाइक्स का वर्चस्व है और भविष्य में भी बेहतर संभावनाएं हैं. इस रिव्यू स्ट्रैटेजी में नए उत्पादों पर दोबारा विचार किया जाएगा और हार्ली-डेविडसन की पारंपरिक क्षमता को मजबूत करना लक्ष्य होगा.

    यह भी पढ़ें: BS6 हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट 750, स्ट्रीट रॉड की कीमतों में ₹ 77,000 तक कटौती

    vjh5sv3o

    देश में कंपनी के सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडल भी रु 77,000 तक की भारी छूट के साथ पेश किए जा रहे हैं

    कंपनी की वेबसाइट के फ्यूचर मॉडल्स सैक्शन से हार्ली-डेविडसन ब्रॉन्क्स और स्ट्रीटफाइटर को हटा लिया गया है जो भारत में हार्ली की नई और स्पोर्टी मोटरसाइकिल होने वाली थीं. इसके अलावा पैन अमेरिका को भी हटाया गया है जो देश में कंपनी की पहली ऐडवेंचर टूरर बन सकती थी. पिछले वित्तीय वर्ष में, हार्ली-डेविडसन ने देश में 2,500 से कम इकाइयां बेचीं, और अप्रैल-जून 2020 के बीच, केवल 100 बाइक ही बेची गईं, जिससे भारत कंपनी के लिए सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक बन गया.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें