लॉगिन

होंडा कार्स इंडिया ने सितंबर 2023 में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

सितंबर की बिक्री में वृद्धि में योगदान देने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक हाल ही में होंडा की मध्यम आकार की एसयूवी, एलिवेट का बाजार में आना है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 4, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने हाल ही में सितंबर 2023 महीने के लिए अपनी कुल बिक्री की घोषणा की. कंपनी की घरेलू बिक्री 9,861 वाहन रही है, जो साल-दर-साल 13 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को दर्शाती है.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा ने चेन्नई में 200 एलिवेट एसयूवीज़ की डिलेवरी की

     

    इसकी तुलना में कंपनी ने अगस्त 2023 में 7,880 वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की. निर्यात की बात करें तो HCIL ने सितंबर 2023 में 1,310 वाहनों की सूचना दी. यह संख्या अगस्त 2023 में निर्यात किये गए 2,189 वाहनों की तुलना में कमी दर्शाती है. हालांकि, वाहन निर्माता ने 2,333 वाहनों का निर्यात किया सितंबर 2022 में.

    Honda City Action 4

    सितंबर की बिक्री में वृद्धि में योगदान देने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक होंडा की नई मध्यम आकार की एसयूवी, एलिवेट का हाल ही में बाजार में आना है. जिनकी डिलेवरी इसी महीने शुरू हो गई है. नए मॉडल को लॉन्च के बाद से ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. हाल ही में कंपनी ने चेन्नई में 200 एलिवेट की डिलेवरी की है. होंडा एलिवेट चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है: एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स, जिनकी कीमतें  ₹11 लाख से ₹16 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.

     

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्स के निदेशक श्री युइची मुराता ने कहा, “होंडा कार्स इंडिया बिल्कुल नए होंडा एलिवेट के लॉन्च के साथ एक रोमांचक चरण में है. नई एसयूवी एक अग्रणी के रूप में उभरी है और इस त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री की गति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. होंडा सिटी और अमेज़ भी अपने-अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं."

     

    उन्होंने आगे कहा, “त्योहारी सीज़न की शुरुआत में ऑटो उद्योग मजबूत मांग का अनुभव कर रहा है. इस वर्ष त्योहारी अवधि बढ़ने के साथ, हमें उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी, जो बहुत उत्साहजनक है."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें