लॉगिन

होंडा डियो 125 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी 5 खासियतें

डियो 125 दो वैरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत ₹83,400 से शुरू होती हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 14, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारतीय बाजार में होंडा ने अपना नया डियो 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया है. यह मूल रूप से लोकप्रिय डियो 110 का अधिक शक्तिशाली वैरिएंट है, इसमें समान 125 सीसी का इंजन मिलता है. स्कूटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है- स्टैंडर्ड (कीमत ₹83,400) और स्मार्ट (कीमत ₹91,300) (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) दिल्ली तय की गई हैं.

    Honda Dio 125 Pearl Nightstar Black

    डिजाइन

     

    नए डियो 125 का डिज़ाइन बिल्कुल स्टैंडर्ड डियो 110 जैसा ही है, इसमें एग्ज़ॉस्ट पर क्रोम शील्ड जैसे कुछ बदलाव किए गए हैं.

     

    तकनीक और फीचर्स

     

    होंडा के नए स्कूटर में स्मार्ट की सिस्टम मिलता है जो स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ जैसे कई फीचर्स के साथ आता है. इसमें होंडा का आइडलिंग स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी है जो स्कूटर के रुकने पर ऑटोमेटिक वाहन को बंद कर देता है और माइलेज बचाने में मदद करता है. स्कूटर की एक अन्य खासियत इसका पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो स्पीड, माइलेज और रेंज के लिए वास्तविक समय डाटा के साथ-साथ सामान्य पिछली टेल लाइट, ट्रिप मीटर और एक घड़ी दिखाता है.

    image?url=https%3A%2F%2Fimages

    पार्ट्स

     

    इसके पार्ट्स की बात करें तो, डियो 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है. स्कूटर के फ्रंट में अब नया 190 मिमी डिस्क ब्रेक है और यह होंडा के कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम के साथ आता है. इसमें सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है.

     

    इंजन और पावरट्रेन

     

    स्कूटर का 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन 6,000 आरपीएम पर 8.14 बीएचपी और 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. होंडा के अन्य स्कूटरों की तरह मोटर को सीवीटी के साथ जोड़ा गया है.

    Honda Dio 125 Launch Top 5 Highlights

    रंग


    स्कूटर को सात रंगों - पर्ल सायरन ब्लू, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड में पेश किया गया है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on July 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें