लॉगिन

होंडा डियो 125 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 83,400 से शुरू

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नई होंडा डियो 125 लॉन्च किया. इसमें ग्राज़िया 125 के समान 125 सीसी इंजन मिलता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कई हफ्तों तक अपने स्कूटर को टीज़ करने के बाद, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने एक नया 125 सीसी स्कूटर, डियो 125 लॉन्च किया है. इसमें वही मोटो-स्कूटर स्टाइल मिलता है जिसके लिए डियो हमेशा मशहूर था और अब यह उसी से प्रेरित है. ग्राज़िया 125 में 125 सीसी का इंजन है. मानक वैरिएंट की कीमत ₹83,400 है, जबकि स्मार्ट वैरिएंट की कीमत ₹91,300 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

    Honda Dio 125 Pearl Siren Blue

    इंजन की बात करें तो इसमें 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 6,000 आरपीएम पर 8.14 बीएचपी की ताकत और 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. होंडा के अन्य स्कूटरों की तरह मोटर को सीवीटी यूनिट से जोड़ा गया है.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा टू-व्हीलर ने जारी किया नया टीज़र, क्या आने वाला है नया स्कूटर या होगी ADV मोटरसाइकिल?

     

    डिज़ाइन की बात करें तो यह बिल्कुल डियो 110 जैसा ही दिखता है, बस इसमें नए रंग और कुछ डिजाइन बदलाव हैं, जैसे एग्जॉस्ट पर क्रोम शील्ड और सामने 190 मिमी डिस्क ब्रेक को छोड़कर, पैनल और बाकी हिस्से डियो 110 जैसे ही हैं. स्कूटर में आगे की तरफ 12-इंच का पहिया और पीछे की तरफ 10-इंच का पहिया मिलना जारी रहेगा. स्कूटर को 7 रंगों में आएगा, जिसमें पर्ल सायरन ब्लू, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड में पेश किया गया है.

    Honda Dio 125 Mat Sangria Red Metallic

    फीचर्स की बात करें तो डियो 125 में होंडा की एच-स्मार्ट तकनीक है, जिसमें एक स्मार्ट चाबी है जो चार कार्यों - स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट सेफ और स्मार्ट स्टार्ट के साथ आती है, जैसा कि नाम से पता चलता है, स्मार्ट चाबी आपको पार्किंग में अपना स्कूटर ढूंढने में मदद कर सकती है, इसे फिजिकल चाबी के बिना लॉक और अनलॉक किया जा सकता है और यदि चाबी स्कूटर के दो मीटर की रेंज में है, तो सवार स्कूटर को स्टार्ट कर सकता है बस डैश पर लगे मल्टी-फंक्शन की सिस्टम पर नॉब को घुमाना होगा.

    Honda Dio 125 Pearl Deep Ground Gray

    अन्य खासियतों में एक नया पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है, जो स्पीड, माइलेज और रेंज के लिए वास्तविक समय डाटा के साथ-साथ सामान्य टेल-टेल लाइट, ट्रिप मीटर की जानकारी दिखाता है. स्कूटर होंडा के कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और एक आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम के साथ भी आता है.

     

    भारतीय बाजार में होंडा डियो 125 का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन 125 स्ट्रीट और टीवीएस एनटॉर्क 125 से होगा. एप्रिलिया SXR 125 भी है, लेकिन इसकी कीमत ₹ 1.25 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें