होंडा एलिवेट एडवेंचर एडिशन स्पोर्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ, कीमत रु.15.29 लाख से शुरू

होंडा एलिवेट एडवेंचर एडिशन में अंदर और बाहर बोल्ड स्टाइलिंग और कॉस्मेटिक बदलाव, नए रंग, विशेष ग्राफिक्स, कंट्रास्ट ऑरेंज एक्सेंट और बहुत कुछ है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • होंडा एलिवेट एडवेंचर एडिशन मैनुअल और सीवीटी दोनों में उपलब्ध है
  • एलिवेट एडवेंचर एडिशन को अंदर और बाहर विशेष स्टाइलिंग दी गई है
  • मैकेनिकल रूप से, एलिवेट एडवेंचर एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

होंडा कार्स इंडिया ने आज एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया. होंडा एलिवेट एडवेंचर एडिशन नाम से इस मॉडल की कीमत रु.15.29 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसे युवा खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें अंदर और बाहर कुछ बोल्ड स्टाइलिंग और कॉस्मेटिक बदलाव हैं, जिनमें नए सिंगल और डुअल-टोन बाहरी रंग, एक खास रंग, कैबिन के अंदर कंट्रास्ट एक्सेंट और अन्य स्टाइलिंग बदलाव शामिल हैं. यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जिसकी कीमत रु.15.29 लाख से रु.16.67 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.

 

यह भी पढ़ें: जापान मोबिलिटी शो 2025: होंडा 0α (अल्फा) इलेक्ट्रिक एसयूवी 2027 में भारत में लॉन्च होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

होंडा एलिवेट एडवेंचरसिंगल टोनडुअल टोन
मैनुअलरु.15,29,000रु.15,49,000
सीवीटीरु.16,46,800रु.16,66,800
Honda Elevate ADV DT Silver Rear

यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों में उपलब्ध है और इसकी कीमत रु.15.29 लाख से रु.16.67 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.

 

नए लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के उपाध्यक्ष, कुणाल बहल ने कहा, "होंडा एलिवेट को अपने बोल्ड लुक और बेहद आकर्षक परफॉर्मेंस के कारण देश भर के ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. एलिवेट एडवेंचर एडिशन के सबसे महंगे वैरिएंट को पेश करके, हमारा लक्ष्य अलग-अलग पसंद वाले ग्राहकों को और अधिक विकल्प देना है. इस नए मॉडल में और भी ज़्यादा बोल्ड और शार्प डिज़ाइन है, जो होंडा की विश्वसनीय गुणवत्ता और रिफाइनमेंट के साथ स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण है, जो इसे हर सफ़र का एक बेहतरीन साथी बनाता है. हम इस रोमांचक नए एडिशन का अनुभव करने के लिए और अधिक ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं."

 

बाहरी डिज़ाइन

ALL BLACK ALPHA BOLD PLUS GRILLE WITH ACTIVE ORANGE ACCENT

होंडा अपनी चमकदार काली अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल, काले घेरे के साथ और बोल्ड नारंगी हाइलाइट्स के साथ हुड डेकल भी पेश कर रही है.

 

नई होंडा एलिवेट एडवेंचर एडिशन दो रंगों में उपलब्ध है - मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और लूनर सिल्वर मेटैलिक - दोनों ही सिंगल या डुअल कलर विकल्पों में उपलब्ध हैं, जिनमें ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ है. होंडा अपनी चमकदार ब्लैक अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल, ब्लैक सराउंड और बोल्ड ऑरेंज हाइलाइट्स वाले हुड डेकल के साथ भी उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा, हुड और फ्रंट फेंडर पर टोपोग्राफिक मैप डिज़ाइन और दरवाजों पर एडवेंचर लेटरिंग भी देखने को मिलेगी.

REAR LOWER GARNISH WITH ACTIVE ORANGE ACCENTS


एसयूवी में बॉडी-कलर स्किड प्लेट्स और नारंगी हाइलाइट्स के साथ रियर बम्पर स्किड गार्निश भी मिलती है.

 

अन्य बाहरी अपडेट्स में ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, ORVMs, डोर मोल्डिंग, विंडो बेल्टलाइन मोल्डिंग, शार्क फिन एंटीना और डोर हैंडल शामिल हैं. इस SUV में ज़्यादा ऑरेंज एक्सेंट वाले ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स, बॉडी-कलर स्किड प्लेट्स और ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ रियर बंपर स्किड गार्निश भी है. हमें एसयूवी के टेलगेट और फेंडर पर कुछ एडवेंचर एडिशन बैज भी देखने को मिलते हैं.

 

कैबिन डिज़ाइन

SPORTY ALL BLACK CABIN WITH ACTIVE ORANGE DETAILING

डैशबोर्ड में टोपोग्राफिक मैप का एक नया स्टाइलिंग एलिमेेट भी है, जो ऑरेंज रंग में बैकलिट है.

 

कैबिन को भी पूरी तरह से काले रंग में रंगा गया है, जिसमें दरवाज़े, एसी वेंट एडजस्टर और गियर लीवर के चारों ओर नारंगी रंग के एक्सेंट हैं. होंडा ने उभरे हुए एडवेंचर अल्फाबेट और कंट्रास्ट ऑरेंज रंग की सिलाई के साथ नया पूरी तरह से ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री भी पेश की है. डैशबोर्ड में एक नया स्टाइलिंग एलिमेंट, टोपोग्राफिक मैप भी है, जो ऑरेंज रंग में बैकलिट है.

ADV EMBOSSED SPORTY BLACK SEATS WITH ACTIVE ORANGE STITCHING

 

होंडा उभरे हुए एडवेंचर अक्षरों और कंट्रास्ट ऑरेंज सिलाई के साथ नई ऑल-ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री भी पेश कर रही है.

 

फीचर्स और सेफ्टी

चूँकि यह एलिवेट के सबसे महंगे वैरिएंट पर आधारित है, इसलिए आपको ZX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं. ऊपर बताए गए नए स्टाइलिंग फीचर्स के अलावा, आपके पास स्टैंडर्ड रियर कैमरे की जगह 360-डिग्री व्यू कैमरा पाने का विकल्प भी है. आपको होंडा सेंसिंग, कंपनी का एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) पैक भी मिलता है. इसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं.

GLOSSY BLACK AC VENTS WITH ACTIVE ORANGE HIGHLIGHT

आपको होंडा सेंसिंग, कंपनी का एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) पैक भी मिलता है.

 

सुरक्षा पैक में 6 एयरबैग, लेनवॉच कैमरा, वाहन स्थिरता सहायता, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी-एंगल रियरव्यू कैमरा और निचले एंकरेज और टॉप टेथर के साथ ISOFIX-संगत रियर सीटें भी शामिल हैं.

 

इंजन और फीचर्स

ACTIVE ORANGE GEAR SURROUND GARNISH

होंडा 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प देता है जिसमें पैडल शिफ्टर्स शामिल है,

 

इंजन के मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ है; आपको अब भी वही 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या पैडल शिफ्टर्स वाले 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. ताकत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंजन अब भी वही 119 bhp और 145 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें