लॉगिन

होंडा टू-व्हीलर लॉन्च करेगा फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली मोटरसाइकिल, कंपनी ने पुष्टि की

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पुष्टि की है कि वह फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करेगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 20, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने पुष्टि की है कि अगले दो वर्षों में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी. एचएमएसआई के एमडी और सीईओ, अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि कंपनी का आंतरिक लक्ष्य यह है कि वह 2024 के अंत तक फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ कम से कम एक कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की जाए, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कौन सा मॉडल होगा. होंडा के पास पहले से ही फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली मोटरसाइकिलें हैं, जिन्हें वह ब्राजील में बेचती है.

    TVS

    टीवीएस मोटर कंपनी फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली पहली दोपहिया कंपनी थी, जो जुलाई 2019 में अपाचे RTR 200 Fi ई100 थी, जो पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल पर भी चल सकती थी. इसमें E100 200 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन था जो 8,500 rpm पर 20.7 बीएचपी और 7,000 rpm पर 18.1 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. टीवीएस ने 129 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया. इथेनॉल संचालित अपाचे में ट्विन-स्प्रे-ट्विन-पोर्ट सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ईंधन इंजेक्शन मिलता है जो क्लीनर को जलाने और बेंजीन और ब्यूटाडीन गैसों का 50 प्रतिशत कम उत्सर्जन करते हुए बेहतर बिजली पावर सुनिश्चित करता है.

    यह भी पढ़ें: 2025 तक 10 नए दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी होंडा, कंपनी ने घोषणा की

    एचएमएसआई की घोषणा उसी समय हुई है जब टोयोटा इस महीने की शुरुआत में कोरोला अल्टिस फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल का प्रदर्शन कर रही है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. नई कोरोला अल्टिस 1.8-लीटर फ्लेक्स फ्यूल इंजन द्वारा संचालित है जिसे कंपनी के सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. टोयोटा द्वारा 2020 में पिछली पीढ़ी के मॉडल के बाद पहली बार भारत में इस नेम प्लेट की वापसी हुई. फ्लेक्स फ्यूल कोरोला को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी के आवास पर प्रदर्शित की गई थी.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें