लॉगिन

ह्यून्दे अल्कज़ार फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.14.99 लाख से शुरू

ह्यून्दे अल्कज़ार फेसलिफ्ट में क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह ही सामने का हिस्सा पूरी तरह बदला हुआ मिलता है, साथ ही इसके कैबिन में भी बहुत से नए फीचर्स को जोड़ा गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 9, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ह्यून्दे ने भारत में अल्कज़ार फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है
  • नई अल्कज़ार की कीमत रु. 14.99 लाख से शुरू होती हैं
  • ह्यून्दे ने एसयूवी के लिए बुकिंग पहले ही रु.25,000 की टोकन राशि पर शुरू कर दी थी

ह्यून्दे ने भारत में नई और अपडेटेड अल्कज़ार को रु.14.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. यह 2021 में पेश होने के बाद से तीन-रो एसयूवी के लिए पहला अपडेट है और इसमें न केवल फेसलिफ्टेड क्रेटा में देखे गए बदलावों की तरह परिवर्तन हैं, बल्कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मॉडलों पर देखे गए खास स्टाइल बदलाव भी शामिल हैं, पूरी तरह से बदले हुए कैबिन के अंदर अतिरिक्त फीचर्स और लेवल 2 ADAS फंक्शंस शामिल हैं. 

 

यह भी पढ़ें: ह्यून्दे अल्कज़़ार फेसलिफ्ट में मिलेंगे लेवल 2 ADAS फीचर्स


Whats App Image 2024 09 09 at 12 53 29 PM

 

अमेरिका में आने वाली सांता फ़े से संकेत लेते हुए, हेडलैंप और टेल लैंप को अब एच-सिग्नेचर मिलता है. सीधी ग्रिल और सामने पर कंट्रास्ट सिल्वर इंसर्ट में ग्लॉस-ब्लैक फिनिश भी दी गई है. पीछे की तरफ, टेलगेट पर एक कनेक्टेड एलईडी बार चलती हुई मिलती है, साथ ही बम्पर के नीचे एक अधिक प्रमुख चारों ओर सिल्वर फिनिश मिलती है.
Whats App Image 2024 09 09 at 12 53 28 PM

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पीछे की ओर दो एग्जॉस्ट भी दिये गए हैं. सबसे महंगा मॉडल आकर्षक दिखने वाले 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ आता है. रिबस्ट एमरॉल्ड मैट" पेंट सहित 9 रंग विकल्प हैं. पहले की तरह, अल्कज़ार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें मिड रो में व्यक्तिगत कैप्टन सीटें मिलती हैं.

Dual tone noble brown and haze navy interiors

अंदर की तरफ, क्रेटा-फेसलिफ्ट से प्रेरित कैबिन में डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन थीम के साथ एक बड़ा फ्लोटिंग पैनल है, जबकि स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल मौजूदा मॉडल की तुलना में कमोबेश अपरिवर्तित रहते हैं, ऑफर पर अधिक फीचर्स हैं जिनमें से कुछ अल्कज़ार के लिए खास हैं जिनमें दूसरी रो की वेंटिलेटेड सीटें, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फ़ंक्शन, थाई कुशन एक्सटेंशन, सेकेंड रो कैप्टन सीटें, सेकेंड रो में वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक बॉस मोड और डिजिटल चाबी शामिल है.
 2nd row captain seats with seat mounted armrest and thigh cushion extension 6 seater only

अन्य विशेषताओं में 10.25-इंच टचस्क्रीन और नेविगेशन, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर ब्लाइंड्स, सीक्यूएंशल टर्न-इंडिकेटर, वॉयस कमांड रीज़नल लैंग्वेज सपोर्ट के साथ, 8-स्पीकर बोस के साथ एक ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हैं. साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और ह्यून्दे की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलती है. सुरक्षा के लिए, हिल-असिस्ट, ईएससी, ड्राइव मोड, सभी चार डिस्क ब्रेक और टीपीएमएस जैसे अन्य हार्डवेयर के साथ मानक के रूप में छह एयरबैग हैं.

Drive mode Eco

पावरट्रेन की बात करें तो अल्कज़ार को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है, दोनों ऑटोमेटिक विकल्प के साथ उपलब्ध हैं. आपको 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल T-GDI इंजन मिलता है, जिसकी ताकत के आंकड़े 158bhp और 253Nm है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ खरीदा जा सकता है. इस बीच, डीज़ल 1.5-लीटर U2 CRDi है जो 114bhp की ताकत और 250Nm का टॉर्क बनाता है जो मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल या विकल्प टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है, जहां टर्बो-पेट्रोल इंजन में मैनुअल के लिए 17.5kmpl और DCT के लिए 18kmpl के माइलेज दावा किया गया है, वहीं डीजल इंजन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20.4kmpl और ऑटोमैटिक के साथ 18.1kmpl के माइलेज दावा किया गया है.

ह्यून्दे अल्कज़ार फेसलिफ्ट (शुरुआती कीमत)कीमत
1.5 टर्बो एक्जीक्यूटिव मैनुअल (7S) ₹14.99 लाख
1.5 डीज़ल एक्जीक्यूटिव मैनुअल (7S)₹15.99 लाख 

रु.25,000 की कीमत पर अल्कज़ार फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. त्योहारी सीजन से पहले डिलेवरी शुरू करने की तैयारी है. यह महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस जैसी अन्य तीन-रो एसयूवी के साथ प्रतिस्पर्धा जारी रखती है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें