लॉगिन

ह्यून्दे की टूसॉन एसयूवी खरीदना हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

चौथी पीढ़ी की ह्यून्दे टूसॉन की कीमतें ₹48,000 तक बढ़ गई हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 17, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी टूसॉन की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, टूसॉन अब ₹48,000 महंगी हो गई है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कीमत बढ़ाने की घोषणा नहीं की है, लेकिन जानकार सूत्रों ने हमें बताया है कि मूल्य वृद्धि उपयोगिता वाहनों पर 2 प्रतिशत सेस  की वृद्धि का परिणाम है जिसे हाल ही में जीएसटी परिषद द्वारा लागू किया गया था. अभी, 28 प्रतिशत जीएसटी के अलावा कुछ एसयूवी और एमपीवी पर 22 प्रतिशत का अतिरिक्त सेस भी लगता है.

    Tucson 1 2022 07 13 T08 03 09 074 Z

    ह्यून्दे टूसॉन अब ₹29.02 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

     

    ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी ने टूसॉन के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों को प्रभावित किया है, जिनकी कीमत अब ₹29.02 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. पेट्रोल वैरिएंट की कीमत जहां ₹42,000 तक बढ़ गई है, वहीं डीजल वैरिएंट अब ₹48,000 महंगा है. ह्यून्दे टूसॉन मुख्य रूप से दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें प्लैटिनम और सिग्नेचर, डुअल-टोन रंग विकल्प मिलेंगे.

    वैरिएंट्सबढ़ी कीमत
    ह्यून्दे टूसॉन 2.0 पेट्रोल₹42,000
    ह्यून्दे टूसॉन 2.0 डीज़ल₹48,000
      

    नई पीढ़ी की टूसॉन अपने पिछले मॉडल से काफी अलग है. ह्यून्दे टूसॉन के चेहरे पर डार्क क्रोम पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल है जो एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल के साथ आती है. कैबिन में सुविधाजनक टच कंट्रोल के साथ ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ब्लूलिंक-कनेक्टेड कार तकनीक से लैस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे एक्सटर को मिलीं 50,000 से अधिक बुकिंग, एएमटी वैरिएंट की है सबसे ज्यादा मांग 

     

    टूसॉन 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के पावरट्रेन को पहले बीएस6 फेज़ 2 उत्सर्जन मानकों का पालन करने के लिए बदला गया है. Nu पेट्रोल इंजन 154 bhp की ताकत और 192 एनएम का   पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि R डीजल इंजन 184 bhp की ताकत और 416 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन कर्तव्यों को पेट्रोल वैरिएंट के लिए छह-स्पीड ऑटोमैटिक और डीजल वैरिएंट के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक द्वारा कंट्रोल किया जाता है. फोर-व्हील-ड्राइव केवल सबसे महंगे वैरिएंट में मिलता है. 
     

    Calendar-icon

    Last Updated on August 17, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें