लॉगिन

ह्यून्दे वेन्यू नाइट एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 9.99 लाख से शुरू

वेन्यू नाइट एडिशन 1.2-लीटर पेट्रोल या 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 18, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने नया वेन्यू नाइट एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹9.99 लाख से लेकर ₹13.48 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. वेन्यू नाइट एडिशन तीन वैरिएंट्स में आती हैं, जिसमें S(O), SX और SX(O) शामिल है और यह केवल पेट्रोल वैरिएंट के साथ उपबलब्ध है. नाइट एडिशन 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प में मैनुअल गियरबॉक्स की वापसी का भी प्रतीक है. जिसे पिछले साल फेसलिफ्ट के बाद से सिर्फ iMT या DCT के साथ ही बेचा जा रहा था.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे क्रेटा और अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 15.17 लाख से शुरू

     

    कीमतों की पूरी सूची इस प्रकार है

     

    वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
    1.2 पेट्रोल S(O) नाइट एमटी₹9,99,990
    1.2 पेट्रोल SX नाइट एमटी₹11,25,700
    1.2 पेट्रोल SX नाइट एमटी जुअव चोन₹11,40,700
    1.0 टी-डीडीआई SX(O) नाइट एमटी₹12,65,100
    1.0 T--डीडीआई SX(O) नाइट एमटी डुअव टोन₹12,80,100
    1.0 T--डीडीआई SX(O) नाइट डीसीटी₹13,33,100
    1.0 T--डीडीआई SX(O) नाइट डीसीटी डुअल टोन₹13,48,100


    कीमत की बात करें तो नाइट एडिशन की कीमत वैरिएंट के आधार पर मानक वेन्यू से ₹23,600 से ₹32,900 अधिक हैं.

    Hyundai Venue Knight Edition 1

    वेन्यू नाइट एडिशन में नया ब्लैक बाहरी पेंट शेड, ब्लैक-आउट कॉस्मेटिक एलिमेंट्स और ब्रास ट्रिम इंसर्ट्स मिलते हैं.

     

    मानक वेन्यू की तुलना में नाइट एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ बाहर और कैबिन के हिस्से में कई बदलाव किए गए हैं. बाहरी हिस्से से शुरू करते हुए, नाइट एडिशन में ग्रिल, स्किड प्लेट्स, अलॉय व्हील या व्हील कवर (वेरिएंट के आधार पर) और रूफ रेल्स जैसे हिस्सों में ब्लैक-आउट फिनिश के साथ ब्रास-फिनिश ट्रिम इंसर्ट दिये गए हैं. नाइट एडिशन को पांच बाहरी रंग विकल्प मिलते है, जिसमें एबिस ब्लैक (केवल नाइट वैरिएंट में), एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फ़ायरी रेड और एबिस ब्लैक छत के साथ डुअल-टोन फ़ायरी रेड शामिल है.

     

    कैबिन के अंदर सीटों और डैशबोर्ड पर पीतल के रंग के इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है. नाइट वैरिएंट में अतिरिक्त फीचर्स भी हैं जैसे डुअल कैमरों के साथ एक डैशकै जो कि वेन्यू एन-लाइन पर उपलब्ध, मैटल में तैयार पैडल और रियरव्यू मिरर के अंदर एक ऑटो-डिमिंग शामिल है.

     Hyundai Venue Knight Edition 2

    कैबिन को पीतल के इंसर्ट्स के साथ पूरी तरह से काले रंग की फिनिश मिलती है, सबसे महंगे वैरिएंट में वेन्यू एन-लाइन के समान दो-कैमरा डैशबोर्ड मिलता है

     

    इंजन और गियरबॉक्स की बात करें तो, वेन्यू नाइट एडिशन पर 1.2 लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो  82 बीएचपी की ताकत बनाता है और इसमें एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 118 बीएचपी ताकत बनाता है. यहां बड़ी खबर यह है कि, मानक वेन्यू और वेन्यू एन-लाइन के विपरीत, टर्बो-पेट्रोल इंजन को एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें मानक वैरिएंट को एक आईएमटी मिलता है. इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है.

     

    कीमत के मामले में, वेन्यू टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेज़ा, किआ सॉनेट, रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों के मुकाबले आगे जाती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 18, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें