लॉगिन

भारत में आने वाली फोक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन एडेप्टिव सस्पेंशन और लेवल 2 ADAS के साथ होगी लॉन्च

टिगुआन की वैश्विक लाइनअप में सबसे महंगा वैरिएंट 14 अप्रैल, 2025 को भारत में लॉन्च होने वाला है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टिगुआन आर-लाइन में एक जाना-पहचाना 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा
  • इस एसयूवी में टीपीएमएस के साथ 9 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं
  • इसमें 21 लेवल 2 ADAS फंक्शन होंगे

जर्मन कार ब्रांड फोक्सवैगन 14 अप्रैल, 2025 को टिगुआन आर-लाइन के लॉन्च के साथ भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एसयूवी के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और अब इस सबसे महंगे टिगुआन ट्रिम के बारे में कुछ प्रमुख तकनीकी जानकारी सामने आए हैं. फोक्सवैगन के अनुसार आर-लाइन एडेप्टिव सस्पेंशन या डायनेमिक चेसिस कंट्रोल से लैस होगी जो अधिक संतुलित और आरामदायक सवारी का वादा करती है जो बदलती सड़क स्थितियों के अनुकूल होती है.

 

यह भी पढ़ें: नई फोक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन की बुकिंग हुई शुरू

volkswagen tiguan r line interior 1

आर-लाइन में अंदर और बाहर कई स्पोर्टी एलिमेंट्स हैं

 

जर्मन दिग्गज ने यह भी खुलासा किया है कि टिगुआन आर-लाइन में 9 एयरबैग, टीपीएमएस, हिल डिसेंट कंट्रोल और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक सहित सुरक्षा के कई सारे फीचर होंगे. खास बात यह है कि यह एसयूवी भारत में साइड असिस्ट, फ्रंट असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल सहित 21 लेवल 2 ADAS फंक्शन के साथ आएगी. आर-लाइन को 5-स्टार यूरो NCAP सुरक्षा रेटिंग भी मिली है.

Volkswagen Tiguan R Line Colours


एसयूवी 6 रंग विकल्पों के साथ आएगी

 

टिगुआन आजमाए हुए और परखे हुए 2.0 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन पर चलती रहेगी जो 200 बीएचपी और 320 एनएम से थोड़ा ज़्यादा पावर देता है. इसे 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जबकि 4-मोशन ऑल-व्हील ड्राइव स्टैण्डर्ड है. आर-लाइन 2025 में फोक्सवैगन इंडिया की दो सीबीयू पेशकशों में से पहली है और इसके बाद साल के अंत में गोल्फ जीटीआई हैचबैक भी आएगी.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें