लॉगिन

इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन ने महिंद्रा की अंतिम मील मोबिलिटी में Rs. 600 करोड़ का निवेश किया

जल्द ही निगमित होने वाली कंपनी इलेक्ट्रिक तिपहिया और छोटे कमर्शियल वाहनों पर ध्यान केंद्रित करेगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 23, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मूल कंपनी महिंद्रा के साथ महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विलय के बाद कंपनी अब अंतिम-मील गतिशीलता पर केंद्रित एक नई सहायक कंपनी को शामिल करने के लिए तैयार है. अभी तक अनाम कंपनी को पहले ही अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) से ₹600 करोड़ का निवेश मिल चुका है. नई सहायक कंपनी अंतिम-मील गतिशीलता मॉडलों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें महिंद्रा के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स और छोटे कमर्शियल वाहन शामिल हैं.

     

    घोषणा पर बोलते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी और सीईओ, अनीश शाह ने कहा, “हम अपनी अंतिम मील की गतिशीलता यात्रा में IFC को एक भागीदार के रूप में पाकर खुश हैं. भारत ने अपने लिए जो जलवायु लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्हें हासिल करने के लिए परिवहन क्षेत्र को डीकार्बोनाइज करना महत्वपूर्ण है. बड़े पैमाने पर अंतिम मील गतिशीलता व्यवसाय के इलेक्ट्रिकरण के साथ हम 2040 तक 'प्लानेट पॉजिटिव' होने की अपनी प्रतिबद्धता में एक कदम आगे बढ़ेंगे.

    0eeufv5 mahindra treo 625x300 25 April 22 2022 07 18 T14 44 35 974 Z

    नई सहायक कंपनी हल्के कमर्शियल वाहन और इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों पर ध्यान केंद्रित करेगी

     

    महिंद्रा का कहना है कि नई सहायक कंपनी का मूल्य ₹6,020 करोड़ तक आंका गया है, जिसमें साझेदार संस्था को कंपनी में 9.97 से 13.64 प्रतिशत स्वामित्व दिया गया है.

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा, "अंतिम मील गतिशीलता व्यवसाय इलेक्ट्रिकरण और विकास दोनों के मामले में एक जबरदस्त अवसर प्रस्तुत करता है. इस सेगमेंट में मार्केट लीडर होने के नाते हमारे पास इस सेगमेंट में एक उच्च ईवी बाज़ार बनाने और छोटे व्यापारियों को अधिक टिकाऊ और लाभदायक विकल्प प्रदान करने का अवसर है.

     

    IFC ने कहा कि उसे उम्मीद है कि महिंद्रा की नई सहायक कंपनी में उसका निवेश अंतिम-मील मोबिलिटी स्पेस में ईवी के विकास और उत्थान को चलाने में मदद करेगा और साथ ही अन्य बड़े निर्माताओं को भी प्रेरित करेगा.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें