लॉगिन

जीप मेरिडियन एक्स भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.34.27 लाख

मेरिडियन एक्स एक स्पेशल एडिशन है, जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ कुछ खास स्टाइलिंग संकेत मिलते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 5, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जीप ने भारत में मेरिडियन एक्स को रु.34.27 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. एक खास एडिशन मेरिडियन एक्स में कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ कुछ विशेष स्टाइलिंग संकेत मिलते हैं. इसके अलावा, एसयूवी में मैकेनिकल रूप से अपरिवर्तित रहती है, और पहले की तरह ही पावरट्रेन बरकरार रखती है. मेरिडियन एक्स के लिए बुकिंग वर्तमान में खुली है, और इसे जीप की वेबसाइट के माध्यम से या जीप डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है.

     

    यह भी पढ़ें: जीप वैगनीर एस इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई पेश, 100 kWh बैटरी के साथ मिलेगी 480 KM से अधिक की रेंज

    Jeep Meridian X Launched In India Priced At Rs 34 27 Lakh 1

    मेरिडियन एक्स में ग्रे छत, ग्रे पॉकेट के साथ अलॉय व्हील हैं

     

    दिखने में मेरिडियन एक्स को कुछ खास स्टाइलिंग संकेत मिलते हैं जैसे कि ग्रे छत, और ग्रे डिटेलिंग के साथ अलॉय व्हील मिलते हैं. स्पेशल एडिशन एसयूवी में पडल लैंप, प्रोग्रामेबल एम्बिएंट लाइटिंग, सनशेड, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट और रियर डैश कैम और प्रीमियम कारपेट मैट जैसे कई अतिरिक्त फीचर भी मिलते हैं. मेरिडियन एक्स को एक विकल्प के रूप में रियर सीट मनोरंजन पैकेज के साथ भी लिया जा सकता है. एसयूवी को लिमिटेड (ओ) वेरिएंट के समान रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा.

    Jeep Meridian X Launched In India Priced At Rs 34 27 Lakh 2

    मेरिडियन एक्स में फ्रंट और रियर डैश कैम जैसी कुछ अतिरिक्त फीचर्स हैं

     

    पावरट्रेन की बात करें तो जैसा कि पहले बताया गया है, मेरिडियन एक्स मानक मेरिडियन की तुलना में मैकेनिकल रूप से अपरिवर्तित रहती है. इसका मतलब है कि यह उसी 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन के साथ आती रहेगी, जो अधिकतम 168 बीएचपी की ताकत और 350 एनएम टॉर्क पैदा करता है. जीप ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि मेरिडियन एक्स को ऑटोमेटिक या मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है या नहीं. यह भी खास नहीं किया गया है कि एसयूवी 4X2 या 4X4 कॉन्फ़िगरेशन के साथ आती है या नहीं. जीप का दावा है कि एसयूवी की टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा है और यह 10.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय जीप मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें