carandbike logo

कावासाकी निंजा और वर्सेस मॉडल्स पर मिल रही रु.2.50 लाख तक की छूट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kawasaki Ninja, Versys Models Offered With Discounts Of Up To Rs 2.50 Lakh
निंजा ZX-10R को अधिकतम लाभों के साथ पेश किया जाता है, इसके बाद निंजा 1100SX और वर्सेस 1100 का स्थान आता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 9, 2026

हाइलाइट्स

  • निंजा ZX-10R पर रु.2.50 लाख की छूट उपलब्ध है
  • वर्सेस 1100 की कीमत में रु.1 लाख की कटौती की गई है
  • यह योजना 31 जनवरी, 2026 तक वैध है

कावासाकी इंडिया फिलहाल अपनी मोटरसाइकिलों की विस्तृत श्रृंखला पर भारी छूट दे रही है, जिसमें चुनिंदा निंजा मॉडलों पर रु.2.50 लाख तक की बचत शामिल है. इन ऑफर्स की घोषणा कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से की गई है और ये 31 जनवरी, 2026 तक वैध रहेंगे. निंजा लाइनअप के साथ-साथ, वर्सेस रेंज के दो मॉडल भी इस योजना में शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: कावासाकी निंजा ZX-10R और निंजा 1100SX और वर्सेस मॉडल पर मिल रही रु.1.50 लाख तक की छूट

Kawasaki Ninja ZX 10 R

सबसे ज्यादा छूट निंजा ZX-10R पर मिल रही है, जिस पर रु.2.50 लाख की छूट दी जा रही है, जिससे इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत घटकर रु.18.29 लाख हो गई है. निंजा 1100 SX पर रु.1.43 लाख की छूट मिल रही है और अब इसकी कीमत रु.12.99 लाख है. ZX-6R पर सीधे तौर पर कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन इसके साथ रु.83,000 का ओहलिन्स स्टीयरिंग डैम्पर मुफ्त में दिया जा रहा है.

Kawasaki Versys 1100

MY25 वर्सेस 1100 पर रु.1 लाख की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर रु.12.89 लाख हो गई है. वहीं, वर्सेस-X 300 के साथ रु.46,000 तक की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही हैं. निंजा 650 पर रु.27,000 की छूट (रु.7.64 लाख), निंजा 500 पर रु.17,000 की छूट (रु.5.49 लाख) और निंजा 300 पर रु.28,000 की छूट (रु.2.89 लाख ) उपलब्ध है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल