लॉगिन

किआ EV9 फुल साइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा

EV6 के बाद कोरियाई कार ब्रांड से EV दूसरा समर्पित EV है और इसे E-GMP प्लेटफॉर्म पर भी बनाया गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कोरियाई कार निर्माता किआ ने अपनी दूसरी ईवी से पर्दा उठा दिया है जिसे ईवी9 कहा जाता है और यह एक पूर्ण आकार की 3-रो ईवी है. इसे भी ब्रांड ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और किआ के अनुसार यह कई मायनों में विश्व स्तर पर इसका प्रमुख मॉडल होगा.

    Kia EV 9 grille

    ईवी9 "अपोजिट यूनाइटेड" डिजाइन के साथ आती है और किआ ट्रेडमार्क टाइगर नोज ग्रिल यहां भी देखने को मिलती है, लेकिन इसे फिर से डिजाइन किया गया है. बॉडी कलर के पीछे एक डिजिटल लाइट पैटर्न दिखाई देता है और इसे कस्टमाइज भी किया जा सकता है. एसयूवी में एक लंबा व्हीलबेस और छोटे ओवरहैंग्स हैं जो कार की खासियत है और एक ही समय में एसयूवी को स्पोर्टी और प्रामाणिक दिखाते हैं. शार्प लाइन्स और फेंडर फ्लेयर्स के साथ बाहरी डिजाइन पर कुछ और हाइलाइट्स हैं.

    Kia EV 9 Display

    ईवी9 के अंदर कंपनी के 10 टिकाऊ सामानों का उपयोग किया गया है और उन्हें प्राप्त करने वाली यह ब्रांड की पहली कार बन गई है. डैशबोर्ड को एक न्यूनतम डिजाइन मिलता है जहां हाइलाइट के तौर पर हॉरिज़ॉन्टल डिस्प्ले मिलता है जिसमें क्लस्टर के साथ-साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी है. किआ का कहना है कि यह आवश्यक फीचर्स को सरलता से इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया है.

    Kia EV 9 Swivel seats

    दूसरी रो में आरामदायक सवारी के साथ घूमने वाली सीटें मिलती हैं इसके अलावा फ्लैट फ्लोर है ताकि पीछे के यात्री चलते समय वास्तव में एक दूसरे के सामने बैठ सकें. इसके अलावा इस कार में 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील पर इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ-साथ एंबियंट लाइटिंग भी मिलती है. ईवी9 की अन्य खासियतों में एक स्टीयरिंग व्हील टेबल, रिलैक्सेशन सीट्स, फ्रंक रिमोट ओपन और एक ड्रॉअर स्टाइल एक्सपैंडिंग कंसोल शामिल हैं.

    Kia EV 9 track

    किआ ईवी9 लेवल 3 ADAS तकनीक प्राप्त करने वाली ब्रांड की पहली कार भी बन गई है, जहां हाइलाइट नया हाईवे ड्राइविंग सिस्टम या HDP है. 2 LIDAR सहित कुल 15 सेंसर कार पर ADAS फीचर्स के पूरे कार्य को सुनिश्चित करते हैं. एसयूवी में ऑटोमैटिक फ्रंट व्हीकल ओवरटेकिंग और रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट जैसी तकनीक भी मिलती है.

    Kia EV 9 rear

    99.8 kWh की बैटरी का उपयोग करके EV9 का लॉन्ग-रेंज मॉडल एक बार चार्ज करने पर 541 किलोमीटर तक चलेगा. 800 वोल्ट का चार्जर सिर्फ 15 मिनट में 239 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए कार को चार्ज कर देता है. ऑल-व्हील ड्राइव लॉन्ग रेंज मॉडल 600 एनएम पीक टॉर्क के साथ 283 kW की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है. एसयूवी को बेहतरीन क्षमता के लिए ऑटो टेरेन मोड के साथ एक बढ़िया ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है. यहां व्हीकल-टू-लोड फीचर दिया गया है, जिसके जरिए कार दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकती है.

    Kia EV 9 profile

    किआ इस साल की दूसरी तिमाही में कोरिया में एसयूवी के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर देगी, जबकि बाद में 2023 में यूरोपीय, अमेरिकी, मध्य पूर्व और कुछ एशियाई बाजारों में भी कार मिल जाएगी. EV9 भारत में आएगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 29, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें