लॉगिन

भारत में 4 जुलाई को पेश होगी नई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट

फेसलिफ्टेड सेल्टॉस को पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है और यह दो ट्रिम लाइनों, टेक लाइन और जीटी लाइन में आती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 19, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अपनी अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत के एक साल बाद किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट भारत में 4 जुलाई 2023 को पेश होगी. सेल्टॉस भारतीय बाजार के लिए किआ की पहली कार थी, जब इसे 2019 में लॉन्च किया गया था और यह भारत में ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. बाजार में सेल्टॉस की अब तक 5 लाख से अधिक कारों की बिक्री हो चुकी है. नई सेल्टॉस को हाल ही में स्पष्ट रूप से देखा गया, इसमें नए फीचर्स के साथ अंदर और बाहर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे.

    Kia Seltos Facelift India

    सेल्टॉस फेसलिफ्ट को हाल ही में बिना किसी ढके भारत में देखा गया था. तस्वीर सूत्र

     

    जैसा कि हाल ही में परीक्षण मॉडल के साथ देखा गया है, भारत में आने वाली सेल्टॉस फेसलिफ्ट ने वैश्विक मॉडल के डिजाइन को अधिक मस्कुलर बंपर, एक बड़ी ग्रिल के साथ-साथ बदले हुए हेडलैंप और पुन: डिज़ाइन किए गए टेल-लैंप के साथ बरकरार रखा है. कैबिन भी वैश्विक मॉडल के अनुरूप होने की उम्मीद है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड के ऊपर सिंगल-पीस बाइनेकल लगा है. डैशबोर्ड को एक उल्लेखनीय नया स्वरूप मिलने की उम्मीद है और प्रीमियम फील बढ़ाने के लिए कार में कई जगह सॉफ्ट-टच सतहों दी गई हैं.

    2024 Kia Seltos rear 2022 11 18 T07 05 27 518 Z

    फिर से डिज़ाइन किए गए पिछले हिस्से में नया टेल-लैंप और अधिक मस्कुलर बम्पर मिलता है

     

    फीचर्स की बात करें तो सेल्टॉस में कुछ नए फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, बढ़ी हुई कनेक्टेड कार फीचर्स और यहाँ तक कि उन्नत चालक सहायता प्रणाली (ADAS) की पेशकश की उम्मीद है, जैसा कि पहले उम्मीद थी कि बदली हुई सेल्टॉस को दो वैरिएंट- टेक लाइन और जीटी लाइन में पेश किया जाएगा.

     

    यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च से पहले टैस्टिंग के दौरान साफ-साफ दिखी किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट

     

    इंजन लाइन-अप की बात करें तो 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन की मौजूदा जोड़ी को आगे ले जाने की उम्मीद है. बदले हुए मॉडल को कारेंज और ह्यून्दे अलकज़ार और वर्ना जैसे मॉडलों में पेश किया गया नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल मिलने की भी उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि सभी तीन इंजनों को अपना ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा, हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि किआ किसी भी इंजन के साथ पारंपरिक मैनुअल पेश करेगी या नहीं. हाल के महीनों में ब्रांड ने क्लच पेडल-लेस इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के पक्ष में मैनुअल गियरबॉक्स वाले वैरिएंट की संख्या कम कर दी है.

    2024 Kia Seltos cabin 2022 11 18 T07 05 20 454 Z

    कैबिन के वैश्विक मॉडल के समान होने की उम्मीद है

     

    फेसलिफ़्टेड सेल्टॉस का मुक़ाबला ह्यून्दे क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर, स्कोडा कुशक, फोक्सवैगन टाइगुन और आने वाली होंडा एलिवेट से होगा. उम्मीद है कि किआ अपनी शुरुआत के बाद के हफ्तों में सेल्टॉस की कीमतों की घोषणा करेगी.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on June 19, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें