लॉगिन

लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट फेसलिफ्ट Rs. 67.90 लाख में हुई लॉन्च

लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट को 2024 के लिए एक महत्वपूर्ण कैबिन बदलाव दिये गए हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 16, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जगुआर लैंड रोवर (JLR) इंडिया ने बदली हुई डिस्कवरी स्पोर्ट को लॉन्च किया है. केवल सबसे महंगे डायनेमिक एसई गाइड में उपलब्ध, 2024 डिस्कवरी स्पोर्ट की कीमत ₹67.90 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि बाहरी बदलाव काफी कम हैं, लैंड रोवर ने एसयूवी के कैबिन के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है, जो 7-सीटों के रूप में उपलब्ध है.

     

    यह भी पढ़ें: JLR इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 में अब तक बेचीं 3,582 कारें, डिफेंडर और रेंज रोवर की सबसे ज्यादा मांग

     

    डिस्कवरी स्पोर्ट के अंदर कदम रखते ही, सबसे प्रमुख खासियत जो आपका ध्यान आकर्षित करेगी वह है नया, 11.4-इंच घुमावदार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो पुराने मॉडल की 10-इंच स्क्रीन से थोड़ा बड़ा है. एसयूवी में नया पिवी प्रो इंफोटेनमेंट मिलता है जिसमें साइडबार दिये गए हैं जो मीडिया, वॉल्यूम, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट और नेविगेशन जैसे प्रमुख वाहन कंट्रोल और कार्यों के लिए शॉर्टकट देते हैं. जेएलआर के अनुसार, यह उपयोगकर्ताओं को होम स्क्रीन से दो टैप के भीतर 90 प्रतिशत कार्यों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है. यही सिस्टम रेंज रोवर वेलार पर भी देखा जाता है.

    2024 Discovery Sport 3

    जेएलआर ने डिस्कवरी स्पोर्ट के फीचर्स को भी बड़े पैमाने पर बदला है, इसलिए अब यह वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस फोन चार्जर, दो यूएसबी-सी पोर्ट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 3डी सराउंड कैमरे मिलता है.

     

    जहां तक ​​इंजन विकल्पों की बात है, डिस्कवरी स्पोर्ट 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 245 बीएचपी की ताकत और 365 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है या 2.0-लीटर डीजल इंजन जो 201 बीएचपी की ताकत और 430 एनएम का पी टॉर्क पैदा करता है, दोनों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें