लॉगिन

महिंद्रा एंड महिंद्रा 2026 तक भारत में पेश करेगी 8 नए मॉडल, नई थार भी शामिल

महिंद्रा ने यह ऐलान भी किया है कि पैसेंजर वाहन सेगमेंट के लिए नई नीति में लॉन्च होने वाले 9 नए वाहनों में 5 दरवाज़ों वाली महिंद्रा थार भी शामिल होगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 28, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसमें कंपनी ने पिछल साल इसी तिमाही में हुए रु 3,255 करोड़ की हानि के मुकाबले पिछली तिमाही में कुल रु 163 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है. महिंद्रा ने वित्तीय परिणामों की घोषणा के अलावा यह ऐलान भी किया है कि पैसेंजर वाहन सेगमेंट के लिए नई नीति में लॉन्च होने वाले 9 नए वाहनों में 5 दरवाज़ों वाली महिंद्रा थार भी शामिल होगी. यह घोषणा भारतीय बाज़ार में फिलहाल कंपनी के लिए काफी सकारात्मक है.

    duu3c6jgनई जनरेशन स्कॉर्पियों और XUV700 इसी साल लॉन्च होते देखी जा सकती हैं

    Mahindra & Mahindra ने वित्त वर्ष 2020-21 की जानकारी देते हुए नई पांच दरवाज़ों वाली थार पेश करने वाली खबर की पुष्टि की है. कंपनी के नए उत्पादों की शुरुआत 2020 में लॉन्च हुई थार एसयूवी के साथ हो चुकी है और अब नई जनरेशन स्कॉर्पियों और एक्सयूवी700 इसी साल लॉन्च होते देखी जा सकती हैं. पांच दरवाज़ों वाली नई महिंद्रा थार को 2023 से 2026 के बीच बाज़ार में नई जनरेशन बोलेरो के साथ देखा जा सकता है.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा थार ने पार किया 55,000 बुकिंग का आंकड़ा, मिल रही 10 महीने की वेटिंग

    u1c0ocdgपांच दरवाज़ों वाली नई महिंद्रा थार को 2023 से 2026 के बीच बाज़ार में देखा जा सकता है

    कंपनी ने 2025 तक दो नई इलेक्ट्रिक कारों का भी ऐलान किया है जो बिल्कुल नए बॉर्न ईवी प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी. महिंद्रा डब्ल्यू620, वी201 और नई जनरेशन एक्सयूवी300 भी इसी दशक के दूसरे हिस्से में लॉन्च कर सकती है. एक्सयूवी700 से शुरू होने वाली हर महिंद्रा एसयूवी को इलेक्ट्रिक विकल्प में भी उपलब्ध कराया जाएगा. कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी अपने ऑटो व्यापार में रु 9,000 करोड़ का निवेश करेगी. इसमें से करीब रु 6,000 करोड़ का निवेश सामान्य इंधन से चलने वाले वाहनों पर किया जाएगा, वहीं बाकी रु 3,000 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों पर निवेश होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें