लॉगिन

महिंद्रा बोलेरो ने वित्त वर्ष 2023 में 1 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया

ब्रांड ने 2000 के बाद से बोलेरो की 1,400,000 से अधिक कारें बेची हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 25, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय एसयूवी निर्माता ने घोषणा की है कि उसकी बोलेरो ने वित्त वर्ष 2023 में एक लाख बिक्री के मील के पत्थर को पार कर लिया है. साल 2000 में इसकी शुरुआत के बाद से बोलेरो ने 1,400,000 से अधिक कारें बेची हैं, जो एक बढ़ी उपलब्धि है. बोलेरो फ्रैंचाइज़ी की नई बिक्री उपलब्धि बोलेरो नियो की सफलता से प्रेरित है, जिसे जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था.

    Bolero Classic

    बोलेरो क्लासिक

     

    महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट, विजय नाकरा ने कहा, "कुल 1 लाख 40 हज़ार से अधिक की बिक्री के साथ बोलेरो  एक एसयूवी से अधिक बन गई है. यह अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत में एक घरेलू नाम बन गई है. 1 लाख बिक्री वित्त वर्ष 2023 में हमारे प्यारे ग्राहकों के अटूट विश्वास और वफादारी का एक नमूना है. जुलाई 2021 में लॉन्च की गई बोलेरो नियो ने टियर -1 और शहरी बाजारों में नए ग्राहक सेग्मेंट में बोलेरो एसयूवी ब्रांड का सफलतापूर्वक विस्तार किया है."

     

    बोलेरो राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अग्निशमन, वानिकी, सिंचाई, सार्वजनिक कार्यों, आपातकालीन सेवाओं और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के अलावा बोलेरो नगर निगमों और सरकारी विभागों के बीच लोकप्रिय है. इसे देश भर में विभिन्न सरकारी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा भी अपनाया गया है. जैसे पुलिस विभाग, सेना और अर्धसैनिक बल आदि.

    Foto Jet

    बोलेरो नियो

     

    बोलेरो नियो की सफलता के अलावा वित्त वर्ष 2022 की तुलना में वित्त वर्ष 2023 में क्लासिक बोलेरो की बिक्री में 28 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि जारी है. बोलेरो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली महिंद्रा कार रही है. कार निर्माता ने बोलेरो और बोलेरो नियो दोनों को नई आरडीई बीएस6 फेज़ 2 मानदंडों के साथ बदला है. नए मानदंडों के साथ, बोलेरो के लिए कीमतों में वृद्धि भी हुई है, जिसकी कीमत अब ₹9.78 लाख से शुरू होकर ₹10.79 लाख तक है, जबकि, बोलेरो नियो की कीमतें ₹9.62 लाख से शुरू होकर ₹12.14 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 25, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें