लॉगिन

महिंद्रा ने अक्टूबर 2021 में बनाए 19,000 से अधिक यात्री वाहन

सितंबर 2021 में बनी 15,220 एसूवी की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने 26.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 16, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2021 के अपने उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. पिछले महीने, भारतीय वाहन निर्माता ने 19,286 यात्री वाहनों का निर्माण किया, जो अक्टूबर 2020 की तुलना में 1.8 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 18,931 यात्री वाहनों का निर्माण किया था. सितंबर 2021 में बनी 15,220 एसयूवी की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने (MoM) 26.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी के मुताबिक सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते 2021 की दूसरी तिमाही में उसको 32,000 वाहनों के उत्पादन का नुकसान हुआ है.

    ddcgembgपिछले महीने कंपनी ने 1,976 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का उत्पादन किया.

    तिपहिया और हल्के कमर्शल वाहनों की श्रेणी में, कंपनी ने पिछले महीने 1042 यूनिट का निर्माण किया जो अक्टूबर 2020 के मुकाबले 58.7 प्रतिशत कम रहा जब कंपनी ने 2,527 यूनिट का निर्माण किया था. वहीं सितंबर 2021 में बनी 1,175 यूनिट की तुलना में, कंपनी ने 38 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की है.

    यह भी पढ़ें : Exclusive: महिंद्रा XUV700 का ग्लोबल NCAP ने किया क्रैश टैस्ट, मिले 5 स्टार

    पिछले महीने, कंपनी ने 1,976 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का उत्पादन किया, जो अक्टूबर 2020 के मुकाबले 120 प्रतिशत की वृद्धी थी जब कुल 896 इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स का निर्माण हुआ था. वहीं सितंबर 2021 में बनी 1476 यूनिट की तुलना में, महिंद्रा ने 33.8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. कमर्शल वाहनों की बात करें तो कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 21,763 यूनिट का उत्पादन किया, जो पिछले साल के इसी महीने में बने 14,969 वाहनों  के मुकाबले 45.3 प्रतिशत की वृद्धि है.

    scaefvlअक्टूबर 2021 में कुल ऑटो बिक्री में कंपनी ने 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.

    अक्टूबर 2021 में महिंद्रा की कुल ऑटो बिक्री (यात्री वाहन + कमर्शल  वाहन + निर्यात) पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 44,359 वाहनों की तुलना में 41,908 यूनिट रहा, यानि साल-दर-साल 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) सेगमेंट में पिछले महीने 20,034 यूनिट्स की बिक्री की गई, जो अक्टूबर 2020 में बेचे गए 18,317 वाहनों की तुलना में 9 प्रतिशत वृद्धि है. कंपनी ने अक्टूबर 2021 में भारत से 3174 वाहनों का निर्यात भी किया, जिसमें से 799 एसयूवी थीं.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 16, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें